Advertisement

निम्रत के अनफेयर गेम पर भड़के यूजर्स, अंकित का भी फूटा गुस्सा, बोले- 'सब के मुंह पर एक चांटा...'

नए एपिसोड में बिग बॉस निम्रत को कैप्टन होने के नाते एक टास्क दिया. जहां उनसे घरवालों को उनके दिए योगदान के मुताबिक रैंक करने को कहा. लेकिन...ये तो बिग बॉस का घर है, अब कैसे मुमकिन है ये काम भी आसानी से हो जाए.

निम्रत कौर आहलुवालिया, अंकित गुप्ता निम्रत कौर आहलुवालिया, अंकित गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

बिग बॉस की पहली कप्तान को फिर से घर की बागडोर मिल गई है. निम्रत कौर आहलुवालिया इस बार सिर्फ कैप्टन ही नहीं रानी बनकर घरवालों पर राज करने आ गई हैं. लेकिन उन पर एक सवाल उठाया जा रहा है. क्या वो इस बार फेयर रह पाएंगी. मंडली वाली दोस्ती कर चुकीं निम्रत क्या इस बार घरवालों के साथ बराबरी से बिहेव कर पाएंगी?

Advertisement

बिग बॉस के नए प्रोमो को देखकर तो ऐसा नहीं लगता. नए एपिसोड में बिग बॉस ने निम्रत को कैप्टन होने के नाते एक टास्क दिया. जहां उनसे घरवालों को उनके दिए योगदान के मुताबिक रैंक करने को कहा. लेकिन...ये तो बिग बॉस का घर है, अब कैसे मुमकिन है ये काम भी आसानी से हो जाए.

निम्रत ने चूज की अपनी मंडली

इस टास्क के दौरान निम्रत पर जमकर इल्जाम लगे. निम्रत को पक्षपात बताया गया. अब निम्रत का चुनाव ही ऐसा था कि घरवाले अपने आप को रोक नहीं पाए. दरअसल रैंक करने के दौरान निम्रत ने सबसे पहले अपनी दोस्ती का ख्याल किया. निम्रत ने पहले नंबर पर शिव को रखा, फिर अब्दू, स्टैन, साजिद सभी का नाम लिया. इसके बाद निम्रत ने बाकी घरवालों का नाम लिया. 

Advertisement

निम्रत के इस बायस्ड डिसीजन पर दोस्तों को छोड़कर सभी घरवाले काफी नाराज हुए. सभी ने निम्रत को जमकर खरी-खोटी सुनाई. लेकिन देखने लायक बातें अंकित की रहीं. शो में सबसे कम योदगान देने के लिए पॉपुलर अंकित गुप्ता ने ऐसे वन लाइन्स में जवाब दिया, जिससे फैंस भी फिर से उनके मुरीद हो गए. कमेंट बॉक्स में यूजर्स कलर्स, बिग बॉस और निम्रत पर तो भड़के ही. साथ में अंकित को जमकर प्रेज करने लगे. 

अंकित के वन लाइनर्स से इम्प्रेस जनता

निम्रत ने प्रियंका को छठे नंबर पर रखा, ये बात अंकित को नागवार गुजरी. इसके जवाब में अंकित ने कहा- प्रियंका को बोलते हो कि वो हर मुद्दे में घुसती है, मतलब उसका सबसे ज्यादा इन्वॉल्वमेंट है ना. यहां तो दोस्ती छोड़ दो निम्रत. इसके बाद अंकित ने कहा- अगर मैं सबसे कम इन्वॉल्वमेंट के बाद भी नौंवे हफ्ते में सिर्फ एक बार नॉमिनेट होकर यहां पर हूं तो ये आप सब के मुंह पर एक चांटा है.

अंकित की इन टू द प्वाइंट बातों से फैंस बेहद इम्प्रेस नजर आए. एक यूजर ने लिखा- क्या बोलता है यार अंकित. वहीं एक और यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया अंकित जी, आपने निम्रत को मुहंतोड़ जवाब दिया. निम्रत ने गलत किया. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- अंकित के प्वाइंट्स यार, उफ्फ. क्या बोलता है ये लड़का. सबको जानता है कौन क्या है.

Advertisement

देखना तो दिलचस्प होगा ही कि आगे क्या होता है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement