
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में जबसे फिल्ममेकर और मीटू आरोपी साजिद खान की एंट्री हुई है, फैन्स के बीच उन्हीं से जुड़ी बातें हो रही हैं. पहले तो इनके शो से बाहर निकालने को लेकर बातें बन रही थीं. फिर गोरी नागोरी, अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन संग इनकी घर के अंदर दोस्ती पर चर्चाएं होने लगीं. धीर-धीरे साजिद खान ने 'बिग बॉस हाउस' में अपने पत्ते खोलने शुरू किए. दर्शकों ने इनकी सच्चाई और हाव-भाव को पहचाना और जाना भी. दर्शकों को जो बात साजिद खान की पसंद आई, वह थी दूसरे कंटेस्टेंट्स के बीच मुद्दों को सुलझाना. कहीं न कहीं, बिचौलिया बनकर साजिद दो लोगों में होने वाली लड़ाई को सुलझाने की कोशिश करते नजर आते थे. बीते एपिसोड में भी यही देखने को मिला.
सैंदर्या-शिव के बीच छिड़ी बहस
सौंदर्या और शिव के बीच टमाटर को लेकर बहस होती नजर आई. सौंदर्या ने गोरी से टमाटर देने के लिए कहा. उन्होंने नहीं दिए. शिव आए और उन्होंने कहा कि सब्जी में टमाटर क्यों नहीं है. इसपर सौंदर्या ने कहा कि मैंने गोरी से मांगे थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिए. गोरी इस पूरे मामले को खड़ी सिर्फ सुन रही थीं. शिव का सौंदर्या को कहना था कि आपने गोरी से मांगे ही नहीं, इसलिए उन्होंने दिए नहीं. गोरी चुप रहीं. सौंदर्या और शिव में इसी बात को लेकर बहस छिड़ गई.
साजिद थे शुरुआती करियर में बार डांसर
बीच-बचाव करने के लिए साजिद खान आए. उन्होंने सौंदर्या का नाम तीन बार लिया. ऐसा हमारा नहीं, फिल्ममेकर का कहना था. लेकिन सौंदर्या ने इग्नोर कर दिया. इसपर साजिद को गुस्सा आ गया. साजिद ने कहा कि मुझे अपना यह एटीट्यूड मत दिखाना. पास खड़ी गोरी फिल्ममेकर की बात पर नाक-मुंह सिकोड़ने लगीं. साजिद को यह भी पसंद नहीं आया. साजिद ने गोरी से कहा कि तुम मुझे देखकर ऐसे मुंह क्यों बनाती हो? जो पिछले 11 दिनों से तुम मेरे बारे में बाकी लोगों के पास जाकर बुराइयां कर रही हो, वे मुझे सब पता है. मेरे साथ खेल खेलने की कोशिश मत करना. तुम अगर राजस्थान की डांसर हो तो मैं भी आर्टिस्ट हूं. अर्चना गौतम को इसपर गुस्सा आ जाता है और वह साजिद पर चढ़ जाती हैं. साजिद सफाई देते हुए कहते हैं कि मैं भी डांसर रह चुका हूं. 300 रुपये में मैं बार में डांस करता था. ऐसे ही मैंने करियर की शुरुआत की. मैंने गोरी को कोई गाली नहीं दी है.
हालांकि, अर्चना गौतम, साजिद खान की इस बात को एक गाली की तरह लेती हैं. शालीन और शिव उन्हें समझाने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनतीं. शिव यह तक कह देते हैं कि तुम मुंह मत घुसाओ. तुम्हें पता ही नहीं है कि आखिर बात क्या हुई है. फिर बिग बॉस को बीच में आकर अर्चना को बात क्लियर करनी पड़ती है.