
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान जब बिग बॉस में आईं, तो उनका दबंग अंदाज देख सभी को लगा था वे शो में छा जाएंगी. लेकिन अभी तक ऐसा होता नहीं दिखा है. उल्टा हर हफ्ते सुंबुल का गेम कमजोर होते जा रहा है. सुंबुल के पिता ने आकर उन्हें समझाने की कोशिश की, सलमान ने समझाया, पर एक्ट्रेस को किसी की बात पल्ले नहीं पड़ी. नतीजा ये है कि सुंबुल बीबी16 की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बन गई हैं.
सुंबुल से नाराज हुए सलमान
कई दफा सलाह देने के बाद भी जब सुंबुल नहीं समझीं, तो सलमान खान को एंग्री होना पड़ा है. इस वीकेंड का वार सलमान खान को आप सुंबुल पर नाराज होते दिखेंगे. टीवी की इस फेवरेट एक्ट्रेस को सलमान खान ने रियलिटी चेक दिया है. सुंबुल पर भड़कते हुए सलमान खान कहते हैं- आप आज की तारीख में मिसाल बनी हुई हो. वो इंसान जो पीछे पड़ी रहती है, रोती रहती है, शिकायतें करती रहती है. इसके बाद सलमान खान सुंबुल को खड़े होने को कहते हैं. धीरे धीरे सुंबुल को लिविंग रूम से दूर होकर बेडरूम में जाने को कहते हैं.
सख्त तरीके से सुंबुल को आइना दिखाने के बाद सलमान खान कहते हैं- ऐसे ही हर एपिसोड के अंदर सुंबुल पीछे नजर आती हुई दिखती है. सुंबुल का गेम बीते हफ्तों में काफी कमजोर हो गया है. उन्हें शालीन भनोट के पीछे पीछे चलते देखा जाता है. उनकी बिग बॉस जर्नी बस शालीन भनोट के इर्द गिर्द ही घूमती है. कभी या तो वे शालीन से नाराज होती हैं या फिर कभी शालीन संग चिल आउट करती हैं. धीरे धीरे स्क्रीन पर सुंबुल का दिखना भी कम हो गया है. जो कि यकीनन सुंबुल के लिए खतरे की घंटी है. टीवी की इस चहेती एक्ट्रेस से फैंस को काफी उम्मीद है. पर सुंबुल जिस तरह का गेम दिखा रही हैं उससे लगता है वे जल्द ही शो से एविक्ट हो जाएंगी. देखना होगा सलमान की सुंबुल को ये तगड़ी फटकार उन्हें कितना गेम में वापस लाती है.
अंकित गुप्ता को मिला रियलिटी चेक
इस वीकेंड का वार सलमान एंग्री मोड में नजर आ रहे हैं. सलमान सुंबुल पर ही नहीं एक्टर अंकित गुप्ता पर भी नाराज होंगे. क्योंकि अंकित शो में कुछ कर नहीं रहे हैं इसलिए वो उन्हें रियलिटी चेक देते हैं. प्रियंका की बात को दोहराते हुए सलमान कहते हैं आपने कहा था अंकित अंदर से स्ट्रॉन्ग हैं. लेकिन हमें ये बात कैसे पता चलेगी. दबंग खान ने अंकित से कहा- आप कंफर्ट जोन में चल रहे हो. हमको ऐसी क्यों फीलिंग आ रही है कि आपको यहां नहीं रहना है.
सलमान खान से मिली इस फटकार का अंकित और सुंबुल पर कितना असर होता है, जल्द मालूम चलेगा.