Advertisement

Bigg Boss 16: ' इमेज की धज्जियां उड़ चुकी हैं', अर्चना गौतम की हरकतों से तंग हुए सलमान, फिनाले से पहले करेंगे शो से बाहर?

वीकेंड का वार का प्रोमो आ चुका है. वीडियो में सलमान खान अर्चना गौतम पर भड़कते नजर आ रहे हैं. सलमान खान, अर्चना से कहते हैं, आप झगड़े में सीधे मां-बाप पर चली जाती हैं. सलमान खान का पारा इतना हाई हो गया कि उन्होंने अर्चना को घर से बाहर करने की धमकी भी दे डाली.

अर्चना गौतम, सलमान खान अर्चना गौतम, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

इस हफ्ते बिग बॉस में बहुत कुछ नया देखने को मिला. एक तरफ अर्चना गौतम और विकास मानकतला की फाइट हुई. वहीं दूसरी ओर सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे को कैमरे पर लिपलॉक करते देखा गया. कंटेस्टेंट्स हर वीक कुछ ना कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे सलमान खान का पारा हाई हो जाता है. इस वीकेंड का वार सलमान खान, अर्चना गौतम की क्लास लगाते नजर आएंगे. 

Advertisement

अर्चना गौतम पर फूटा सलमान का गुस्सा
'वीकेंड का वार' का प्रोमो आ चुका है. वीडियो में सलमान खान, अर्चना गौतम पर भड़कते नजर आ रहे हैं. सलमान खान, अर्चना से कहते हैं, 'आप झगड़े में सीधे मां-बाप पर चली जाती हैं.' अर्चना कहती हैं, 'ये सब मेरे पीछे पड़ते हैं.' इसके बाद सलमान खान कहते हैं, 'इन सब हरकतों की वजह से आपकी इमेज की धज्जियां उड़ चुकी हैं. जब मैं सबके खिलाफ जाकर आपको दोबारा घर के अंदर लाने की ताकत रखता हूं, तो बाहर निकालने की भी ताकत रखता हूं.' 

हाल ही में अर्चना गौतम और विकास मानकतला किचन में बुरी तरह लड़ते दिखे. अर्चना किचन में पहले काम कर रही होती हैं. वहीं विकास भी अपनी चाय बनाने आ जाते हैं. हमेशा की तरह अर्चना उनसे भिड़ भी जाती हैं. दोनों के बीच धक्का-मुक्की होती है. इसके बाद अर्चना गुस्से में पानी फेंकती दिखती हैं. प्रियंका चौधरी पास में खड़ी होती हैं. घटना के वक्त किसी को नुकसान भी पहुंच सकता है. पर अर्चना गुस्से में दूसरों की फिक्र करना भूल जाती हैं. अर्चना बात-बात पर कंटेस्टेंट के घरवालों पर भी जाती हैं. ये एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ है.

Advertisement

निम्रत पर भी निकलेगा गुस्सा
 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान निम्रत कौर को भी समझाते नजर आने वाले हैं. जब से अब्दू रोजिक दोबार घर में वापस आए हैं. वो निम्रत कौर और साजिद खान से कटे-कटे रहने लगे हैं. इस बात पर निम्रत थोड़ा अपसेट नजर आ रही हैं. इसलिए वीकेंड एपिसोड में सलमान, निम्रत की तुलना सुम्बुल से करते दिखेंगे. 

निम्रत कौर और अर्चना गौतम के अलावा सलमान खान, शालीन भनोट पर भी भड़कते दिखाई देने वाले हैं. प्रोमो देखने के बाद सवाल ये भी है कि क्या अर्चना गौतम की हरकतों से परेशान होकर सलमान उन्हें घर के बाहर कर देंगे. या हर हफ्ते की तरह उन्हें इस बार भी खुद को सुधारने का मौका मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement