Advertisement

Bigg Boss बीच में छोड़कर बाहर आएंगे Shalin Bhanot? सलमान खान ने लगाई डांट तो गुस्से में सीट से उठे, फिर...

बिग बॉस का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान घर में शालीन भनोट-एमसी स्टैन के बीच हुई फिजीकल फाइट पर अपना रिएक्शन देते हैं. दोनों को सलमान खान डांटते हैं. मगर शालीन जब उन्हें जवाब देते हैं तो उनकी बात सुनकर सलमान का पारा चढ़ जाता है. वह अपना ब्लेजर उतार देते हैं. शालीन कहते हैं या तो वे शो में रहेंगे या स्टैन.

शालीन भनोट-सलमान खान शालीन भनोट-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

बिग बॉस 16 लगता है ऐसे मोड़ पर आ गया है जहां सलमान खान को अपनी जैकेट उतारने पर मजबूर होना पड़े. अब सलमान खान के जैकेट उतारने का मतलब तो आप समझते हैं ना? जब दबंग खान का पारा किसी घरवाले पर हाई हो जाता है और वे गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाते, ऐसे में उनकी जैकेट उतरने लगती है. शुक्रवार का वार में सलमान गुस्से में नजर आने वाले हैं. शालीन भनोट की बात सुन सलमान एंग्री मोड में आते हैं, फिर...

Advertisement

शालीन पर भड़के सलमान खान

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान घर में शालीन भनोट-एमसी स्टैन के बीच हुई फिजीकल फाइट पर अपना रिएक्शन देते हैं. दोनों को सलमान खान डांटते हैं. मगर ये क्या शालीन की बात सुन सलमान खान का पारा एकदम चढ़ जाता है और वह अपना ब्लेजर उतार देते हैं. सलमान खान कह रहे हैं- घर में एक आदमी खुद को ब्रूस ली समझा, दूसरा आदमी खुद को दारा सिंह समझ रहा है. मजा तो उस वक्त आता जब पेलते एक दूसरे को. एमसी स्टैन को डांटते हुए सलमान कहते हैं- जब गाली देते हो तो खुद भी सुनने की आदत होनी चाहिए. आपकी मां को ये क्लिप भेजूं. रैपर नेशनल टेलीविजन पर अपनी हरकत के लिए माफी मांगते हैं.

सलमान का हुआ पारा हाई

मगर शालीन काफी गुस्से में हैं. वो रैपर को माफी नहीं देना चाहते. शालीन कहते हैं- या तो स्टैन घर से जाएगा या फिर मैं जाऊंगा. मुझे नहीं रहना है यहां. सलमान ये बात सुन कहते हैं- क्या परमिशन दूं, जान से मार डालो इसको. यहां पर कोई किसी को रोक नहीं रहा है. इसके बाद शालीन भनोट अपनी सीट से उठ जाते हैं. तो क्या शालीन भनोट गुस्से में बिग बॉस हाउस छोड़ने वाले हैं? इसका सच पता चलेगा शो के ऑनएयर होने के बाद. इस पूरी बहसबाजी के बीच सलमान खान अपना ब्लेजर भी उतारते हैं.  

Advertisement

क्यों हुई शालीन-स्टैन में लड़ाई?

गुरुवार के एपिसोड में टीना दत्ता के पैर में अचानक चोट लगी. तभी शालीन और एमसी स्टैन टीना की परवाह करते हुए उनके पैर की चोट देखते हैं. मगर स्टैन इस बीच शालीन पर भड़क जाते हैं और उन्हें गाली देते हैं. फिर बड़ा बवाल होता है. स्टैन और शालीन एक दूसरे को जमकर गाली देते हैं. शिव-स्टैन-शालीन फिजीकल होते हैं. स्टैन और शालीन का ये झगड़ा खत्म होता नहीं है कि टीना और सुंबुल में भी तकरार होने लगती है. वीकेंड का वार में सलमान खान सुंबुल को भी फटकार लगाएंगे.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement