Advertisement

गुड न्यूज! डेंगू से रिकवर हुए Salman Khan, बिग बॉस में होगी वापसी, होस्ट करेंगे वीकेंड का वार, कटरीना कैफ संग दिखेंगे

सलमान खान की तबीयत में सुधार है. उन्हें थोड़ी कमजोरी जरूर है. मगर वे तेजी से डेंगू से रिकवर हो रहे हैं. बिग बॉस से जुड़े सूत्र के मुताबिक, सलमान गुरुवार को वीकंड का वार की शूटिंग करेंगे. शो में गेस्ट बनकर आएगी फिल्म फोन भूत की टीम. इसके लीड सितारे कटरीना, इशान और सिद्धांत बिग बॉस की शोभा बढ़ाएंगे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बिग बॉस में बीते वीकेंड का वार के दिन फैंस को दो झटके लगे थे. पहला तो ये कि उनके फेवरेट सलमान खान को डेंगू होने की जानकारी मिली. दूसरा ये कि तबीयत खराब होने की वजह से सलमान खान ने वीकेंड का वार होस्ट नहीं किया था. सलमान की जगह करण जौहर ने शो होस्ट किया और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी. इस बीच गुडन्यूज ये है कि फैंस को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आने वाला वीकेंड का वार सलमान खान ही होस्ट करेंगे.

Advertisement

वीकेंड का वार होस्ट करेंगे सलमान

सलमान खान की तबीयत में सुधार है. उन्हें थोड़ी कमजोरी जरूर है. मगर वे तेजी से डेंगू से रिकवर हो रहे हैं. तभी उन्होंने अपने जीजा आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी भी अटेंड की थी. सलमान खान की तबीयत में सुधार देख फैंस काफी खुश हैं. शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, सलमान गुरुवार को वीकेंड का वार की शूटिंग करेंगे. प्रोग्रामिंग टीम को जानकारी मिली है कि सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस के शुक्रवार और शनिवार एपिसोड की शूटिंग गुरुवार दोपहर शुरू करेंगे. शो में गेस्ट बनकर आएगी फिल्म फोन भूत की टीम. 

बिग बॉस में आएगी फोन भूत की टीम

इसके लीड सितारे कटरीना कैफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी बिग बॉस की शोभा बढ़ाएंगे. कटरीना कैफ की विक्की कौशल संग शादी के बाद ये पहला मौका होगा जब एक्ट्रेस सलमान संग स्क्रीन पर नजर आएंगी. दोनों की फिल्म टाइगर 3 बहुत जल्द रिलीज होगी. तो बिग बॉस लवर्स तैयार हो जाइए सलमान खान को वीकेंड का वार में देखने के लिए. क्योंकि सभी ने बिग बॉस के मंच पर सलमान खान को काफी मिस किया है. सलमान पिछले कई सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. फैंस के लिए बिग बॉस का मतलब सलमान खान है. 

Advertisement

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई मूवीज पाइपलाइन में हैं. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बहुत जल्द रिलीज होगी. इसके बाद उनकी टाइगर 3 आएगी. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट होंगी कटरीना कैफ. विलेन बने हैं इमरान हाशमी. मालूम हो, टाइगर सुपरहिट फ्रेंचाइजी है. उम्मीद है इसका तीसरा पार्ट भी सक्सेसफुल होगा. सलमान खान की मूवीज को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उतावले हैं. फैंस का ये इंतजार भाईजान जल्द ही खत्म करने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement