
बिग बॉस 16 जैसे जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है शो रोमांचक हो रहा है. अपकमिंग वीकेंड का वार जोरदार होने वाला है. जहां सलमान खान के निशाने पर एक नहीं, बल्कि तीन घरवाले होंगे. शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान ने अर्चना गौतम, निम्रत कौर आहलूवालिया और शालीन भनोट की क्लास लगाई.
सलमान ने लगाई शालीन को फटकार
सलमान ने अर्चना गौतम को उनकी हरकतों और गालियों के लिए फटकारा. निम्रत कौर आहलूवालिया को बार-बार रोने पर लताड़ लगाई. पर शालीन ने तो सलमान खान से ही पंगा ले डाला. इस हफ्ते शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी. जहां अर्चना ने शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर पर कमेंट किया था. बस इस बात ने शालीन का पारा हाई कर दिया था. दलजीत कौर का नाम शो में दूसरी बार अर्चना गौतम ने लिया था. इसलिए शालीन शो छोड़ने पर अमादा हो गए थे.
शालीन ने लिया सलमान से पंगा
वीकेंड का वार में शालीन और अर्चना गौतम की लड़ाई का मुद्दा उठा. जहां शालीन इतने गुस्से में दिखे कि वो सलमान संग बहस करने से नहीं चूके. शालीन की इस हरकत से सलमान खान का पारा भी हाई हो जाता है. प्रोमो वीडियो में सलमान कहते हैं- शालीन आपने एक लड़की को बोला है कि ये कैसी 2 टके की औरत हो. जवाब में शालीन भनोट ने कहा- अगर मैंने गुस्से में कहा भी है तो मैं उसके बारे में बोल रहा हूं, ना कि मेरे अपने परिवार के बारे में सुनता रहूं. कोई अगर मेरे लिए बहुत स्पेशल है, तो मैं उसके लिए कुछ भी नहीं सुन सकता हूं. सलमान इस दौरान शालीन को समझाते हैं कि तुमने फिर से पूरा पॉइंट मिस कर दिया है.
शालीन का अब तक पारा बहुत हाई हो चुका है. वो सलमान खान पर टोन्ट मारते हुए कहते हैं- बैठो, चुपचाप, प्यार से ऐसे और बस सुनते रहो. शालीन का ऐसा रवैया सलमान खान को पसंद नहीं आता है. वो शालीन से इरिटेटेड नजर आते हैं. इसके आगे क्या हुआ है. इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद मालूम पड़ेगा कि शालीन के इस बिहेवियर ने सलमान का पारा किस कदर हाई किया.
सलमान को चाहे शालीन के इस बिहेवियर ने इरिटेट किया हो. लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को शालीन का यूं खुद के लिए स्टैंड लेना और सलमान से भी भिड़ जाना पसंद आ रहा है. यूजर्स शालीन में विनर क्वॉलिटी होने की बात कर रहे हैं. अब शालीन शो के विनर बनते हैं या नहीं, इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा.