Advertisement

शॉकिंग! Bigg Boss 16 की प्राइज मनी से घटे 25 लाख रुपये, इन घरवालों की वजह से विनर का क्यों हुआ बड़ा नुकसान?

इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ और कुछ घरवालों की फैसले की वजह से प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कट गए. इन कंटेस्टेंट्स के फैसले की वजह से बिग बॉस के घर में टेंशन का माहौल देखने को मिला. प्रियंका ने कहा कि उन्हें अपने फैसले के बारे में एक बार सोच लेना चाहिए था.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर दिन नए-नए रिश्ते बनते और बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कभी कोई किसी का दोस्त बन जाता है तो दूसरे ही पल दुश्मन बनकर लड़ने लगता है. अब बीते एपिसोड में घरवालों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. 

एलिमिनेशन टास्क में घरवालों ने किया हैरान

Advertisement

दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सौंदर्या शर्मा, सुंबल तौकीर और अर्चना गौतम नॉमिनेट हुई थीं. लेकिन एलिमिनेशन टास्क को सलमान ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट दिया. सलमान ने कहा कि तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तकदीर का फैसला उनके दोस्त करेंगे. तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर से एक साथी को चुनना था, जिसपर उन्हें भरोसा है. ऐसे में अर्चना गौतम ने प्रियंका को चुना, सौंदर्या शर्मा ने गौतम को और सुंबुल ने साजिद खान को चुना. 

 

प्राइज मनी से क्यों कटे 25 लाख रुपये?

सलमान ने कहा कि अगर दो बजर बजे तो प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कटेंगे और अगर कोई बजर नहीं बजा, तो एक सदस्य घर से बेघर होगा. लेकिन प्रियंका, गौतम और साजिद ने तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को सेव करने के लिए उनके लिए बजर बजा दिया और इस तरह सुंबुल, अर्चना और सौंदर्या सेफ हो गए. 

Advertisement

मतलब इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ और प्रियंका, गौतम और साजिद के फैसले की वजह से प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कट गए. लेकिन इन तीनों कंटेस्टेंट्स के फैसले की वजह से बिग बॉस के घर में टेंशन का माहौल देखने को मिला. प्रियंका ने कहा कि उन्हें अपने फैसले के बारे में एक बार सोच लेना चाहिए था. इस वजह से प्रियंका की शिव से भी जबरदस्त लड़ाई हुई. वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने साजिद खान को भी आईना दिखाया और उन्हें खूब फटकारा.

शो में फुल ऑन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अब प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कटने पर बिग बॉस के घर में आने वाले दिनों में क्या हंगामा मचता है, ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement