Advertisement

Bigg Boss: 'नेशनल TV पर लड़की का चरित्र हनन...', सुंबुल के सपोर्ट में एक्टर, सलमान खान पर कसा तंज?

सुंबुल तौकीर खान के सपोर्ट में उनके दोस्त और को-स्टार मनस्वी वशिष्ठ का पोस्ट सामने आया है. मनस्वी के मुताबिक, सुंबुल को जबरन टारगेट किया जा रहा है. मनस्वी ने इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वे लिखते हैं- मुझे नेशनल टेलीविजन पर एक सिंपल लड़की का चरित्र हनन होता देख दुख हो रहा है.

सुंबुल तौकीर खान-मनस्वी वशिष्ठ सुंबुल तौकीर खान-मनस्वी वशिष्ठ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

बिग बॉस 16 की सबसे यंग कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान जबसे शो में आई हैं ट्रोल हो रही हैं. पिता और होस्ट सलमान खान की सलाह को दरकिनार करते हुए सुंबुल का ऑफ ट्रैक गेम निशाने पर है. खासतौर पर शालीन भनोट संग उनका रिश्ता. शालीन के लिए सुंबुल का पोजेसिवनेस और ओब्सेशन देख यूजर्स हैरान हैं. 

सुंबुल को को-स्टार ने किया सपोर्ट
मगर सुंबुल के दोस्त और उनके को-स्टार मनस्वी वशिष्ठ ऐसा नहीं मानते हैं. उनके मुताबिक, सुंबुल तौकीर खान को जबरन टारगेट किया जा रहा है. सुंबुल के सपोर्ट में मनस्वी ने इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वे लिखते हैं- मुझे नेशनल टेलीविजन पर एक सिंपल लड़की का चरित्र हनन होता देख दुख हो रहा है. मैंने सुंबुल के साथ काम किया है और वो काफी सेंसिबल और ईमानदार हैं. मैं बिग बॉस का ये सीजन देख रहा हूं और ये देखकर गुस्सा आता है कैसे हर कोई सुंबुल के कैरेक्टर पर अटैक कर रहा है, एक सिंगल इंसान सुंबुल के लिए स्टैंड नहीं ले रहा है.

Advertisement
मनस्वी वशिष्ठ का पोस्ट

''ये बेहूदा है. आप दुनिया को बताते हो अगर एक लड़की नहीं बोलती है तो इसका मतलब नहीं होता है. फिर आप क्यों एक महिला पर आरोप लगाा रहे हो कि वो ओब्सेस्ड है और किसी शख्स के प्यार में है. जबकि सुंबुल ने खुद अभी तक इसे नहीं कहा है. आप क्यों सुंबुल के साथ ऐसा कर रहे हो? बस इसलिए क्योंकि आप सोचते हो कि वो वल्नरेबल है? ये दयनीय है.''

मनस्वी वशिष्ठ ने सीरियल इमली में सुंबुल के साथ काम किया था. शो में मनस्वी ने आदित्य कुमार त्रिपाठी का रोल प्ले किया था. सुंबुल की वजह से मनस्वी बिग बॉस का ये सीजन करीब से फॉलो कर रहे हैं. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने शालीन भनोट-टीना दत्ता पर भी भड़ास निकाली. कुछ यूजर्स का मानना है कि मनस्वी वशिष्ठ ने अपनी इस स्टेटमेंट के जरिए होस्ट सलमान खान पर भी तंज कसा है. क्योंकि वीकेंड का वार में सलमान खान ने ही सुंबुल के ओब्सेशन का जिक्र किया था. सलमान खान ने शालीन भनोट को लेकर सुंबुल की क्लास लगाई थी.

Advertisement

सलमान खान की डांट के बाद सुंबुल ने फैसला लिया है कि वो शालीन भनोट से दूरी बनाए रखेंगी. देखना होगा सुंबुल अपने इस वादे पर कितना खरी उतरती हैं या इस बार भी...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement