
Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट के बीच क्या रिश्ता है? ये सवाल अब पूरा देश पूछ रहा है. सुंबुल और शालीन ने हमेशा एक दूसरे को दोस्त बताया, लेकिन शालीन के लिए सुंबुल की पोजेसिवनेस और ऑवर-द-टॉप सीरियसनेस उनकी फीलिंग्स को जगजाहिर कर रही हैं. सलमान खान ने वीकेंड का वार में कहा कि सुंबुल शालीन से ऑबसेस्ड हैं. सलमान से फटकार पड़ने के बाद अब सुंबुल के पिता ने शालीन संग अपनी बेटी के रिश्ते पर रिएक्ट किया है.
क्या बोले सुंबुल के पिता?
सुंबुल के पिता का कहना है कि उनकी बेटी शालीन भनोट की बहुत ज्यादा केयर करती है, लेकिन वो शालीन से ऑबसेस्ड नहीं है. ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुंबुल के पिता ने शालीन संग एक्ट्रेस के रिश्ते को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए. सुंबुल के पिता ने कहा- सुंबल शालीन के लिए बिल्कुल भी ऑबसेस्ड नहीं है, बल्कि वो शालीन को लेकर काफी केयरिंग है. लड़ाई के दौरान सौंदर्या भी एम सी स्टैन को पकड़कर रोक रही थी, वो किसी ने नोटिस नहीं किया, लेकिन सुंबुल लाइमलाइट में आ गई.
सुंबुल के पिता ने आगे कहा- सब एक दूसरे को किस कर रहे हैं, हग कर रहे हैं, सभी लोग दोस्त हैं, लेकिन अगर सुंबुल करे तो उसको बोला जाता है. ये सब पहले दिन से ही हो रहा है. सब जानते हैं कि वो जितना उसको टारगेट करेंगे, उन्हें उतना ही हाइप मिलेगा. सुंबुल सॉफ्ट टारगेट बन चुकी है. सुंबुल के पिता ने ये भी दावा किया कि सुंबुल शालीन को एक फादर फिगर के तौर पर देखती हैं, क्योंकि दोनों के बीच में कई सारी चीजें एक जैसी ही हैं. दोनों बर्थडे भी शेयर करते हैं.
पहले शालीन को सुंबुल का बताया था भाई
इससे पहले जब सुंबुल के पिता शो में अपनी बेटी को सही रास्ता दिखाने आए थे, तब उन्होंने शालीन को सुंबुल के भाई जैसा ही बताया था. सुंबुल के पिता ने कहा था कि शालीन सुंबुल के भाई की तरह है और टीना एक बड़ी बहन जैसी है. हालांकि, अब सुंबुल के पिता ने अपना स्टैंड चेंज करते हुए शालीन को सुंबुल का फादर फिगर बता दिया है.
सलमान ने दिखाया सुंबुल का आईना
वीकेंड का वार में सलमान खान ने सुंबुल को शालीन से चिपके रहने पर खूब फटकार लगाई थी. दरअसल, एम सी स्टैन संग लड़ाई के बाद शालीन टीना से नाराज हो गए थे, क्योंकि टीना ने उनके फेवर में फैसला नहीं सुनाया था. ऐसे में सुंबुल ने शालीन को टीना के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया था. सुंबुल शालीन को टीना से बात तक नहीं करने दे रही थीं और लगातार शालीन से चिपकी रहीं. सुंबुल के इस बिहेवियर पर सलमान खान ने उनकी खूब फटकार लगाई थी. सलमान ने कहा था कि सुंबुल शालीन से ऑबसेस्ड हैं. सलमान की इसी स्टेटमेंट पर अब सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी का बचाव किया है. आपकी क्या राय है. क्या सुंबुल शालीन को सिर्फ दोस्त मानती हैं या फिर दोस्त से कुछ ज्यादा?