Advertisement

Bigg Boss 16 की TRP क्वीन हैं अर्चना गौतम, चलाया पूरा शो, फिर क्यों ट्रॉफी हारती दिख रहीं साउथ की सनी लियोनी?

माना कि अर्चना गौतम एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. इस सीजन उन्होंने अपनी कॉमेडी और अतरंगी हरकतों से ऑडियंस को खूब हंसाया. पर इससे उल्ट अर्चना का एक दूसरा साइड भी है. जहां वे पूरी तरह निगेटिव दिखी हैं. एक्ट्रेस की इमेज कॉमेडियन के साथ-साथ वैम्प की भी बनी है. कई लोगों को उनकी आवाज, उनका बोलचाल और शब्द चुभते हैं.

अर्चना गौतम अर्चना गौतम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

बिग बॉस 16 में किसका चल्ला है? सच कहें तो सीजन 16 में बस और बस अर्चना गौतम का ही चल्ला है. लेकिन... क्या फायदा इतना चलने के बाद भी बीबी16 की शान अर्चना गौतम शो जीतती हुई नजर नहीं आ रही हैं. अरे, चौंकिए मत, फिनाले अभी हुआ नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही लहर तो यही बताती है.

Advertisement

अर्चना, जिन्होंने पूरे शो को चलाया वो ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर होती दिख रही हैं. रिपोर्ट में जानते हैं उन वजहों के बारे में, जो अर्चना गौतम के खिलाफ गई हैं.

कलर्स का चेहरा न होना
ज्यादातर देखा गया है कलर्स का फेस ही बिग बॉस का विनर बना है. रुबीना दिलैक, दीपिका कक्कड़, सिद्धार्थ शुक्ला... जैसे कई नाम हैं जिन्होंने चैनल संग काम किया और विनर भी बने. क्योंकि प्रियंका चैनल का फेस है इसलिए इस दफा प्रियंका को विनर बताया जा रहा है. अर्चना न ही कलर्स का फेस हैं और न ही किसी शो की बहू. दूसरा, अर्चना मिड सीजन शो से बाहर गई थीं. गौहर खान को छोड़कर कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट आज तक विनर नहीं बना है जो बाहर जाकर लौटा हो.

वैम्प इमेज बनना
माना कि अर्चना गौतम एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. इस सीजन उन्होंने अपनी कॉमेडी और अतरंगी हरकतों से ऑडियंस को खूब हंसाया. पर इससे उल्ट अर्चना का एक दूसरा साइड भी है. जहां वे पूरी तरह निगेटिव दिखी हैं. एक्ट्रेस की इमेज कॉमेडियन के साथ-साथ वैम्प की भी बनी है. कई लोगों को उनकी आवाज, उनका बोलचाल और शब्द चुभते हैं. जब जब अर्चना हंसी हैं पूरा घर हंसा है, और जब उनका पारा हाई हुआ है ऑडियंस पर भी कहर बरपा है. क्योंकि गुस्से में अर्चना बेहद इरिटेटिंग लगी हैं. अर्चना के बिगड़े बोल और विवादित कमेंट्स ने उन्हें निगेटिव बनाया है.

Advertisement

अर्चना की 'जहरीली' जुबान
अर्चना को उनकी 'जहरीली' जुबान की वजह से कई बार निशाने पर लिया गया है. होस्ट सलमान खान, करण जौहर, फराह खान ने अर्चना की क्लास लगाई है. सलमान ने तो अर्चना को घर से बाहर निकालने की धमकी तक दे डाली थी. लेकिन अर्चना पर कहां किसका जोर चला है. एक हफ्ते अपनी जुबान से फूल बरसाकर अगले ही हफ्ते उनके फिर से बोल बिगड़े हैं. जैसा कि हमेशा कहा गया है अर्चना के मुद्दे सही होते हैं मगर अपनी बात रखने का तरीका गलत होता है. अर्चना की इसी जुबान ने उन्हें विलेन बनाया है.

नहीं कमाया कोई दोस्त
बिग बॉस रिश्तों का शो है. अपनी पर्सनैलिटी दिखाने का शो है. शो में अर्चना चली तो खूब, पर जहां रिश्ते निभाने की बारी आई, उन्होंने मात ही खाई. जिसको भी दोस्त बनाया उसकी बाद में क्लास लगाई. वो चाहे प्रियंका हो या सौंदर्या. अर्चना की सौंदर्या संग भी कई बार कहासुनी हुई. ऑडियंस को शो में गेम के अलावा कंटेस्टेंट्स की आपस में बॉन्डिंग भी अट्रैक्ट करती है. अर्चना की शो में किसी के साथ बॉन्डिंग इतनी गहरी नहीं दिखी कि उसे याद रखा जाए.

सलमान की फटकार
अर्चना को कई बार शो में बैश किया गया है. होस्ट, गेस्ट से लेकर मीडिया पर्सनैलिटी ने भी अर्चना को झाड़ लगाई है. एक्ट्रेस के यूं निगेटिव लाइट में दिखने की वजह से वो ग्रे शेड में ही दिखती चली गईं. जैसा कहते हैं अंत में जीत हीरो की होती है, तो इस बीबी हाउस की ट्रॉफी भला विलेन कैसे जीत सकता है?

Advertisement

अर्चना गौतम को लेकर आप क्या सोचते हैं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement