Advertisement

Bigg Boss 16: चंद मिनटों में टूटा निम्रत का सपना, बिग बॉस ने आख‍िरी वक्त में छोड़ा साथ, फिनाले से पहले शो से क्यों किया बाहर?

Bigg Boss 16: बिग बॉस ने फिनाले से 5 दिन पहले निम्रत को शो से बाहर कर दिया. निम्रत को भी यही लगता था कि बिग बॉस उन्हें फिनाले तक जरूर लेकर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस की आखिरी चाल ने शो के अंत में बड़ा ट्विस्ट एड कर दिया है. 

निम्रत कौर अहलूवालिया निम्रत कौर अहलूवालिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

Bigg Boss 16: निम्रत कौर अहलूवालिया का बिग बॉस विनर बनने का सपना चंद मिनटों में ही चकनाचूर हो गया. ट्रॉफी के करीब पहुंचकर फिनाले से महज 5 दिन पहले निम्रत शो से बाहर हो गईं. टीवी की 'छोटी सरदारनी' को अपनी इस हार से बड़ा झटका लगा है. वो अपने एविक्शन से काफी निराश हैं. लेकिन बिग बॉस ने इस बार निम्रत को फेवर क्यों नहीं किया? कई लोगों के मन में ये एक बड़ा सवाल है. 

Advertisement

कमजोर खिलाड़ी थीं निम्रत

ये बात सच है कि निम्रत टॉप 6 की सबसे कमजोर खिलाड़ी थीं. बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले उनका योगदान शो में सबसे कम रहा है. निम्रत फिनाले तक अपनी मंडली की वजह से ही पहुंच पाई हैं. लेकिन फिर भी सभी को लगा था कि वो टॉप 5 में रहेंगी, क्योंकि कमजोर खिलाड़ी होने के बावजूद भी उन्हें शो में सबसे ज्यादा फेवर किया गया है. 

निम्रत गेम में शरू से ही मंडली और बिग बॉस से मिली एडवांटेज के सहारे आगे बढ़ी हैं. बिग बॉस ने हमेशा निम्रत को बिना कुछ किए पावर दी हैं, अब चाहें वो कैप्टेंसी हो या फिर टिकट टू-फिनाले. निम्रत के लिए बिग बॉस का बास्ड रवैया देखकर लग रहा था कि वो अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को फाइनल में जरूर लेकर जाएंगे. लेकिन यहां तो बिग बॉस अलग ही गेम खेल गए. 

Advertisement

बिग बॉस ने खेला गेम!

जी हां, निम्रत का हाथ थामकर शो में उन्हें आगे लाने के बाद बिग बॉस ने एक ही झटके में उनके सपने तोड़ दिए. बिग बॉस ने फिनाले से 5 दिन पहले निम्रत को शो से बाहर कर दिया. निम्रत को भी यही लगता था कि बिग बॉस उन्हें फिनाले तक जरूर लेकर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस की आखिरी चाल ने शो के अंत में बड़ा ट्विस्ट एड कर दिया है. 

निम्रत के एविक्शन से कई लोग हैरान हैं. लोगों के मन में ये सवाल है कि बिग बॉस ने आखिर अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को शो के अंत में फेवर क्यों नहीं किया? इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि बिग बॉस अपने ऊपर लगे बायस्डनेस के टैग को हटाना चाहते हैं, क्योंकि निम्रत को जब बिना कुछ किए टिकट-टू-फिनाले दिया गया तो बिग बॉस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. 

बिग बॉस पर मंडली को फेवर करने और उनके प्रति बायस्ड होने के आरोप लगे थे. अगर शालीन और अर्चना में से कोई एविक्ट होता तो बिग बॉस पर फिर से मंडली के लिए बायस्ड होने के आरोप लगाए जाते. ऐसे में लोगों का विश्वास जीतने के लिए शो के अंत में बिग बॉस ने फेयर खेला और सबसे कमजोर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. 

Advertisement

प्रियंका-शिव में कौन होना विनर?

प्रियंका और शिव में बिग बॉस का विनर कौन बनेगा ये कहना तो फिलहाल मुश्किल है. दोनों ही शो के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं. वहीं, अर्चना, शालीन भी शो की शुरुआत से किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहे हैं. स्टैन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. टॉप 6 में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट निम्रत ही थीं. शो के दौरान सलमान खान और खुद बिग बॉस ने उन्हें कई बार वैकअप कॉल दिया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में बिग बॉस ने लास्ट में फेयर गेम खेलते हुए निम्रत को ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर कर दिया. वैसे आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement