Advertisement

बॉलीवुड

बाहुबली डायरेक्टर की फिल्म में आमिर खान की एंट्री, दिखाई नहीं सुनाई देंगे

aajtak.in
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • 1/8

अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि इस फिल्म में आमिर खान भी काम करने जा रहे हैं. उन्हें भी राजामौली की फिल्म में बहुत जरूरी काम दे दिया गया है. वे भी इस मेगा बजट फिल्म में कुछ खास करने जा रहे हैं.

  • 2/8

RRR में वैसे तो साउथ स्टार राम चरण लीड रोल में हैं, लेकिन इसी फिल्म के जरिए अजय देवगन और आलिया भट्ट अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाले हैं.

  • 3/8

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान RRR  एक्टिंग करने नहीं जा रहे हैं. वे फिल्म के लिए नरेशन करने वाले हैं. वे अपनी आवाज में दर्शकों तक इस मेगाबजट फिल्म की कहानी पहुचाएंगे.

Advertisement
  • 4/8

बताया ये भी जा रहा है कि इस फिल्म के ट्रेलर में भी आमिर खान की ही आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा. मेकर्स हिंदी भाषी लोगों के मन में RRR के लिए बज पैदा करना चाहते हैं, ऐसे में ये फैसला लिया गया है.

  • 5/8

खबरों के मुताबिक आमिर खान ने इस काम को करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. मेकर्स की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि आमिर दूसरी बार बतौर नरेटर दर्शकों से रूबरू होने वाले हैं.

  • 6/8

इससे पहले आमिर खान ने फिल्म दिल धड़कने दो में भी बतौर नरेटर अहम भूमिका निभाई थी. एक्टर की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी आवाज भी सभी का दिल जीतने में कामयाब रहती है.

Advertisement
  • 7/8

बाहुलबी डायरेक्टर एस एस राजामौली साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक ऐसी पहचान बना चुके हैं कि अब हर बड़ा सितारा खुद उनके साथ काम करना चाहता है. इस समय में एस एस राजामौली  की फिल्म RRR चर्चा में बनी हुई है.

  • 8/8

इस समय आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं. फिल्म को अगले साल रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में आमिर का लुक चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement