Advertisement

बॉलीवुड

रियल लाइफ में 'आश्रम के बाबा' की फैन है ईशा गुप्ता, बोलीं- बोल्ड इमेज से डरती नहीं हूं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • 1/8

बदनाम आश्रम के द्वार जल्द ही खुलने वाले हैं. मचअवेटेड सीरीज आश्रम 3 में बॉबी देओल जहां बाबा निराला बनकर फैंस की धड़कनें तेज करते दिखेंगे, तो वहीं इस सीरीज में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी फैंस के दिलों पर राज करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. आश्रम 3 में ईशा गुप्ता अहम रोल में नजर आएंगी. 

  • 2/8

आश्रम 3 में काम करने को लेकर ईशा गुप्ता ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और साथ ही खुद से जुड़ी कई अहम बातें भी साझा की हैं. आश्रम 3 में बॉबी देओल संग काम करने पर ईशा गुप्ता ने कहा- मैं गुप्त, बादल जैसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. मुझे लगता है कि उस वक्त मैं इतनी भी छोटी नहीं थी कि ये ना समझ पाऊं कि ये मेरा क्रश है.

  • 3/8

ईशा ने आगे कहा- मैं थोड़ी Tomboyish थी, लेकिन बॉबी देओल और ऋतिक रोशन आपको उन दिनों की याद दिलाते हैं, जब आपको प्यार पर यकीन होता है. 

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने कहा- मुझे याद है कि मैं कई पार्टियों में 'दुनिया हसीनों का मेला...' गाने पर डांस करती थी. मैं जब बॉबी देओल से पहली बार मिली थी, तो उन्होंने मुश्किल से ही बात की थी. लेकिन जैसे ही हमने अपना सीन खत्म किया, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके गानों पर डांस करती थी. मैंने उन्हें डांस स्टेप्स भी करके दिखाई.

  • 5/8

ईशा ने कहा- मुझे डांस करता देखकर वो जोर-जोर से हंसने लगे, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि उनके साथ काम करना मेरे बचपन का सपना था. बॉबी बहुत ज्यादा अच्छे और हंबल हैं. मुझे खुशी है कि उन्हें आखिरकार पहचान मिल रही है. वे बहुत गुड लुकिंग और टैलेंटेड हैं. 

  • 6/8

ईशा गुप्ता फैंस के बीच अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बोल्ड इमेज उन्हें परेशान करती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है कि बोल्ड इमेज होना अपने आप में काफी कूल है. बोल्ड का मतलब है कॉन्फिडेंट और वो जो डरता नहीं है.

Advertisement
  • 7/8

ईशा ने कहा- मैं रिस्क लेने से डरती नहीं हूं और ये अच्छी बात है. अब कोई मेरी सक्सेस और मेरे फेलियर के दर्द का क्रेडिट नहीं ले सकता है. हर चीज सिर्फ मेरे लिए है. 

  • 8/8

ईशा गुप्ता की वेब सीरीज आश्रम 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर 3 जून को स्ट्रीम होगी. प्रकाश झा की ये वेब सीरीज कई विवादों में भी रह चुकी है. लेकिन फैंस के बीच इसका जबरदस्त क्रेज है. अब देखते हैं ईशा गुप्ता की ये सीरीज रिलीज के बाद क्या धमाल करती है. 

 

(Photos: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement