हर साल लोगों के जीवन में नई खुशियों की दस्तक देता है. 2023 का अंत भले ही होने जा रहा है लेकिन जाते जाते ये कई गूडन्यूज भी दे जा रहा है. इस साल कई एक्ट्रेसेज ने मदरहुड को अपनाया है. अपनी लाइफ में एक नन्हें से मेहमान का पर्मानेंट वेलकम किया है. बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में एक्ट्रेसेज ने कई रोल्स में से रियल लाइफ मां के रोल निभाना ज्यादा जरूरी समझा. आइये आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेसेज.
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज 1 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. इलियाना ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसका नाम भी रिवील किया था. एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. तस्वीर पर बेटे के जन्म की तारीख भी लिखी हुई है. इलियाना की प्रेग्नेंसी इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि ना तो उनके पार्टनर ना ही उनकी शादी के बारे में किसी को खबर थी. इलियाना ने बाद में अपने पार्टनर की पहचान रिवील की और बताया कि उनका नाम माइकल डोलन है. रिपोर्ट्स की मानें तो, कपल ने 13 मई को शादी की थी.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 21 जून को अपने बेबी बॉय का वेलकम किया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया था. हॉस्पीटल से घर आने के बाद दीपिका ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'रूहान' रखा है. दीपिका का एक बार मिसकैरेज हो चुका था, इसके काफी इंतजार के बाद कपल को ये खुशखबरी हासिल हुई. दीपिका ने बेटे का चेहरा भी रिवील कर बताया था कि ये बुआ सबा इब्राहिम जैसा दिखता है.
गौहर खान ने 40 की उम्र में एक बेबी बॉय का वेलकम किया. शादी के लगभग 2 साल के बाद कपल ने दिसंबर 2022 में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दोनों ने अपने प्रशंसकों के साथ एक प्यारा एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था और खुलासा किया था कि वे पहली बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं. 30 अप्रैल को गौहर और जैद ने मुंबई में ग्रैंड बेबी शॉवर रखा था. इसके बाद 10 मई को कपल ने अपने बेटे का वेलकम किया था.
स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से गुपचुप शादी रचा कर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने शादी के तीन महीने बाद ही गुडन्यूज भी सुना दी थी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट कर ये खुशखबरी शेयर की थी कि उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है. स्वरा ने बताया था कि हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. एक्ट्रेस ने साथ ही
टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम एक्ट्रेस दिशा परमार भी इस साल मां बनीं. एक्ट्रेस ने 20 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया. राहुल वैद्य और दिशा का ये पहला बच्चा है. शादी के बाद कपल ने 2 साल बाद अपनी फैमिली प्लानिंग की थी. गणेश चतुर्थी के मौके पर दिशा के घर एक नन्ही परी का आगमन हुआ.
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर एक नन्हे मेहमान ने एंट्री ली. इशिता ने 19 जुलाई को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. इसका नाम उन्होंने वायु रखा है. इशिता और वत्सल सेठ का ये पहला बेबी है. इशिता अक्सर ही अपने बच्चे की झलक दिखाती रहती हैं. इशिता को अभी अस्पताल में 48 घंटे तक रखा गया था. दत्ता और सेठ परिवार में खुशी का माहौल है.
साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपनी लाइफ में 20 जून को एक बेटी का वेलकम किया. इस नन्ही परी का नाम कपल ने क्लिन कारा रखा है. 23 जून को राम और उपासना अपनी लाडली को घर लेकर पहुंचे थे, जहां उनकी बेटी का शानदार स्वागत किया गया था. उस दौरान उपासना का बेटी के जन्म से कुछ घंटों का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही थीं. कपल शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं.
‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम तन्वी ठक्कर और उनके पति आदित्य कपाड़िया इसी साल पेरेंट्स बने हैं. कपल के घर प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. तन्वी के बेटे का जन्म 19 जून को हुआ था. एक्ट्रेस की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर अपने बेटे कृषाय कपाड़िया की झलक दिखाती रहती हैं. कपल पेरेंटहुड को बहुत एंजॉय कर रहा है.
टीवी के फेमस कपल कीथ सिकेरा और रोशेल राव के घर नन्ही परी आई. एक्ट्रेस रोशेल ने एक अक्टूबर को एक बेटी को जन्म दिया. पति कीथ सिकेरा ने बताया था कि उनको हमेशा से बेटी ही चाहिए थी.उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई. कीथ और रोशेल इस समय काफी खुश और एक्साइटेड हैं. अपने पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं.
(Photo Credit: Instagram)
मां बनकर सना खान अपने हैप्पी स्पेस में हैं. उन्होंने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है. सना ने बेटे का नाम सैयद तारिक जमील रखा है. डिलीवरी के बाद पति अनस ने सना का ग्रैंड वेलकम किया. सना ने बेटे का नाम पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारिक जमील के नाम पर रखा है. एक्ट्रेस उन्हें अपने पिता जैसा मानती हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल दूसरी बार पिता बने, उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला (Gabriella Demetri) ने 20 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया. 50 साल के अर्जुन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था- मैं और मेरा परिवार बेहद खुश हैं क्योंकि हमारे घर में एक बेबी बॉय ने जन्म लिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अर्जुन और गैब्रिएला तकरीबन पांच-छह साल से डेट कर रहे हैं. दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. गैब्रिएला के मैटरनिटी फोटोशूट ने तहलका मचा दिया था.
पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे 25 जुलाई को जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे. फिलहाल कपल अपने ट्विंस के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही ये कपल लगातार अपने बच्चों से जुड़े हर अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. कपल ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोनों न्यू बॉर्न बेबीज के यूनिक नेम का खुलासा किया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम राध्या रखा है और बेटे का नाम रादित्या रोड़े रखा है.
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराड़िया ने 27 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया. यह आशका की पहली प्रेग्नेंसी थी और वह अपने बच्चे को लेकर खासी खुश और एक्साइटेड थीं. अपनी इसी खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स और फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर किया था. आशका ने बताया था कि 27 अक्टूहर को सुबह 7:45 बजे विलियम एलेक्जेंडर इस दुनिया में आए और हमारे दिल में बस गए.