Advertisement

बॉलीवुड

रुबीना दिलैक से ऐश्वर्या राय तक, जब एक्ट्रेसेस को बढ़े वजन के कारण होना पड़ा Fat Shame

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • 1/8

सेलेब्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना, उन्हें जज करना काफी आम हो चुका है. लुक्स, पर्सनैलिटी, ड्रेसिंग सेंस, पर्सनल लाइफ, अफेयर, ब्रेकअप...इन सभी चीजों को लेकर सेलेब्स पर कमेंट होते हैं. यूजर्स इन सितारों को खुलेआम धड़ल्ले से बॉडी शेम, फैट शेम, एज शेम करते हैं. हाल ही में रुबीना दिलैक को उनके बढ़े वजन के लिए फेक फैंस ने ट्रोल किया. उन्हें फैट शेम किया. एक्ट्रेस ने भी यूजर्स को करारा जवाब दिया. फैट शेमिंग को झेलने वालीं रुबीना इकलौती नहीं हैं. उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेज इसका शिकार हो चुकी हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

  • 2/8

रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक को उनके बढ़े वजन पर नफरत भरे मेल्स, भद्दे मैसेज भेजे गए. उनका मजाक बनाया गया. मोटापे पर लोगों की नाराजगी को रुबीना ने आड़े हाथों लिया. एक्ट्रेस ने पोस्ट में गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- मेरे बढ़े वजन से आपको परेशानी है. आप मुझे धमका रहे हैं कि मेरे फैन ग्रुप छोड़ देंगे क्योंकि मैं मोटी हो रही हूं. मैंने अच्छे कपड़े नहीं पहने हैं. मैं प्रोजेक्ट्स को लेकर मेहनत नहीं कर रही. आपके लिए मेरी फिजिकल अपीयरेंस मेरे टैलेंट से बढ़कर है. ये मेरी लाइफ है. आप खुद को मेरा फैन ना कहें.
 

  • 3/8

ऐश्वर्या राय बच्चन
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती को सराहने वाले लोग उन्हें ट्रोल करने से नहीं चूके. एक्ट्रेस ने पोस्ट प्रेग्नेंसी काफी वेट पुटऑन किया था. कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने बढ़े वजन के साथ हिस्सा लिया था, एक्ट्रेस को तब उनके फैटी लुक के लिए यूजर्स ने ट्रोल किया था.
 

Advertisement
  • 4/8

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा को उनके बॉडी टाइप और बढ़े वजन को लेकर कई बार निशाना बनाया जा चुका है. फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी ओवरवेट थीं. उन्हें फैटी होने की वजह से स्कूल में चिढ़ाया जाता था. उनका वजन स्कूल में 95 किलो था. लोग उन्हें बुली करते थे. उनके नाम रखते थे.

  • 5/8

हुमा कुरैशी 
हुमा कुरैशी को कई दफा बॉडी शेम किया गया है. हुमा ने बताया था कि लोग उन्हें कहते हैं वो काफी मोटी हैं, दांत सही नहीं है. इंग्लिश अच्छे से नहीं बोल पाती हो. हुमा को सोशल मीडिया पर यूजर्स के MEAN कमेंट्स का सामना करना पड़ता है.

  • 6/8

विद्या बालन
विद्या हमेशा से ही उन्हें बॉडी शेम, फैट शेम किए जाने को लेकर वोकल रही हैं. विद्या ने कहा था कि लोग उन्हें बताते थे कि वे क्या पहनें. उनके बॉडी टाइप पर कमेंट किया जाता था. शुरुआत में विद्या को ट्रोलिंग से फर्क पड़ता था लेकिन अब वे हेटर्स की बातों पर ध्यान नहीं देती हैं.  

Advertisement
  • 7/8

विद्या बालन के मुताबिक उन्हें हार्मोनल इश्यू रहे हैं. लंबे समय तक उन्हें भी अपनी बॉडी से नफरत थी. उनपर बेस्ट दिखने का प्रेशर रहता था. देर सवेर एक्ट्रेस ने खुद को जैसी वो हैं वैसे ही स्वीकारना बेहतर समझा.

  • 8/8

इलियाना डिक्रूज
बर्फी की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज को उनके बढ़े वजन को लेकर कई बार ट्रोल किया जा चुका है. इलियाना ने खुलासा किया था वे body dysmorphic disorder का शिकार रही हैं. जिसकी वजह से वे तनाव में रही थीं. बॉडी शेमिंग पर अपने संघर्ष के बारे में बोलते हुए इलियाना ने बताया था कि जब वे 12 साल की थीं तबसे इसे झेल रही हैं. लोग उनपर भद्दे और अश्लील कमेंट्स करते थे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement