ओम राउत की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष को लेकर इतना जबरदस्त बज बन चुका है कि अब फैन्स फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास तो भगवान राम की भूमिका निभा ही रहे हैं, सैफ अली खान भी लंकेश बनने जा रहे हैं.
अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस कृति सेनन को इस मेगाबजट फिल्म का हिस्सा बना लिया गया है. मेकर्स को राम की सीता मिल गई है. खबरों के मुताबिक कृति सेनन आदिपुरुष में माता सीता का रोल अदा करने जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि कृति से पहले कई दूसरी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे थे. कहा जा रहा था कि बाहुबली में देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी को प्रभास के अपोजिट कास्ट किया जा सकता है.
लेकिन बाद में कृति सेनन के नाम पर मुहर लगा दी गई. खुद मेकर्स भी कृति को फिल्म के साथ जोड़कर खासा खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि कृति पूरी गंभीरता और नजाकत के साथ ये रोल प्ले करेंगी.
कृति सेनन को इससे पहले भी पीरियड फिल्म में देखा जा चुका है. उन्होंने फिल्म पानीपत में पार्वती बाई की भूमिका निभाई थी. उस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
इससे पहले फिल्म राबता में भी कृति ने लीक से हटकर रोल प्ले किया था. सुशांत संग उनकी उस फिल्म को तो ज्यादा पसंद नहीं किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस के काम ने सभी का ध्यान खींचा था.
ऐसे में अब जब कृति सेनन को सीता के रोल के लिए कास्ट किया जा रहा है, तो फैन्स का उत्साहित होना लाजिमी हो जाता है. वे इस रोल में कैसे खुद को ढालेंगी, ये देखने वाली बात होगी.