Advertisement

बॉलीवुड

Alia Bhatt से Janhvi Kapoor तक, जब स्टार किड्स पर मेहरबान हुए Karan Johar, किया लॉन्च

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर करण जौहर आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं. करण कुछ तीन नए चेहरे इंडस्ट्री में 3 मार्च को लॉन्च करने वाले हैं. करण जौहर ने यह तो नहीं बताया कि वह किन तीन नए फेसेस को लॉन्च करेंगे, लेकिन फैन्स जरूर कयास लगा रहे हैं कि वह किसी स्टार किड को ही लॉन्च करेंगे. इससे पहले भी करण कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं. 

  • 2/8

आज फिल्मी दुनिया में वह जाना-माना नाम हैं और सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं. हिंदी सिनेमा में भी काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे, वरुण धवन का नाम शामिल है. आइए जानते हैं आज के समय में ये स्टार किड्स किन ऊचाइंयों को छू रहे हैं. 

  • 3/8

बॉलीवुड की बबली हीरोइन आलिया भट्ट को करण जौहर ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था. साल 2012 में आई इस फिल्म के लिए आलिया ने बहुत मेहनत की थी. उन्होंने बिकिनी बॉडी के लिए काफी वजन भी कम किया था. इसके बाद आलिया फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'राजी', 'गली ब्वॉय', 'डियर जिंदगी' और 'कलंक' में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आलिया के पास इस समय कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इनकी 60.2 मिलियन फॉलोइंग है. 

Advertisement
  • 4/8

पॉपुलर फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को भी करण जौहर ने बॉलीवुड में लॉन्च किया है. एक्टिंग से पहले वरुण बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म 'माय नेम इज खान' में करण जौहर के साथ काम कर चुके हैं. चार्मिंग पर्सनैलिटी वाले वरुण आज के समय में फिल्मी दुनिया में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. वरुण की लास्ट फिल्म 'कूली नं 1' रही. इससे पहले एक्टर 'बदलापुर', 'जुड़वा 2', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'कलंक' में नजर आए हैं. वरुण धवन की सोशल मीडिया पर 40.3 मिलियन फैन फॉलोइंग है. 

  • 5/8

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अबतक कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं. सिद्धार्थ ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद करण जौहर ने इन्हें आलिया और वरुण के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर ग्राफ देखा जाए तो उनका अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. सिद्धार्थ की फिल्म 'शेरशाह' ब्लॉकबस्टर हिट हुई है. इसके अलावा उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न दिखा सकी. आजकल सिद्धार्थ फिल्म 'योद्धा' की तैयारियों में व्यस्त हैं. सिद्धार्थ ने करियर में 'एक विलेन', 'ब्रदर', 'कपूर एंड सन्स' और 'इत्तेफाक' जैसी फिल्में की हैं. आज इनके सोशल मीडिया पर 18.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

  • 6/8

एक्ट्रेस तारा सुतारिया को भी करण जौहर ने ही लॉन्च किया है. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से इन्होंने डेब्यू किया. फिल्म में अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आईं. बतौर वीजे इन्होंने करियर की शुरुआत की थी. तारा एक क्लासिकल ट्रेंड डांसर भी हैं. सात साल की उम्र में तारा ने संगीत सीखना शुरू कर दिया था. यह कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर परफॉर्म कर चुकी हैं. आजकल तारा, करीना कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर रही हैं. इनके सोशल मीडिया पर 6.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तारा अबतक केवल चार फिल्मों में नजर आई हैं. इसमें 'एक विलेन', 'मरजावां', 'तड़प' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' शामिल है. तारा के पास दो फिल्में हैं जो साल 2022 में रिलीज होंगी.

Advertisement
  • 7/8

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं. अनन्या ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से टाइगर श्रॉफ के साथ 2019 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद अनन्या 'पति पत्नी और वो' और 'खाली पीली' फिल्म में नजर आईं. जल्द ही अनन्या साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में दिखेंगी. सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे के 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में अनन्या की फिल्म 'गहराइयां' रिलीज हुई है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं. 

  • 8/8

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2019 की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक थी. इसे धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में जाह्नवी, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. दर्शकों ने दोनों की केमिस्ट्री तो पसंद की थी, लेकिन जाह्नवी एक्टिंग के मामले में काफी पिछड़ी हुई नजर आई थीं. डेब्यू फिल्म के बाद जाह्नवी 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' और 'रूहीअफ्जा' में नजर आईं. सोशल मीडिया पर आज जाह्नवी के 15.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इनके पास कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement