अभिनेत्री सोनम कपूर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके खास दिन पर उनके फैंस, दोस्त और परिवार की ओर से शुभकामनाएं आ रही है. कोई पोस्ट शेयर कर उनको बधाइयां दे रहा है तो कोई खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहा है.
हालांकि, सबसे प्यारा पोस्ट उनके पिता अनिल कपूर ने शेयर किया है. अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनम के बचपन की तस्वीरें साझा की हैं. उनकी ये फोटोज फैंस को भी बेहद पसंद आ रही हैं.
अनिल कपूर द्वारा शेयर की गई ये फोटोज सोनम के बचपन की तस्वीरें हैं, जिसमें वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. इस फोटो में सोनम अपनी मां की गोद में दिख रही हैं वहीं अनिल सोनम को प्यार करते दिख रहे हैं.
दूसरी तस्वीर की बात करें तो सोनम केक काटती दिख रही हैं. ये पिक्चर भी उनके बचपन के बर्थडे में से एक है. तस्वीर में देखा जा सकता है उनकी इस बर्थडे पार्टी में खूब सारे बच्चे और घर के सदस्य दिख रहे हैं.
तीसरी फोटो में सोनम अपने पिता अनिल कपूर की गोद में लेटी हुई हैं. अनिल ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ये पोस्ट उस लड़की के लिए जो अपने सपनों का पीछा करती हैं और अपने दिल का भी @sonamkapoor, आपको हर रोज बढ़ते हुए देखना एक माता-पिता के रूप में एक सपने के सच होने जैसा है. मैं बहुत आभारी हूं कि आप और आनंद सुरक्षित और स्वस्थ हैं और हम फिर से आपके साथ रहने का इंतजार नहीं कर सकते... जन्मदिन मुबारक हो सोनम बेटा! तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारी याद आती है!"
अनिल कपूर के अलावा उनके पति आनंद ने भी तस्वीरें शेयर कर बर्थडे विश किया है. आनंद, जो अक्सर सोशल मीडिया पर सोनम के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं,उन्होंने सोनम के जन्मदिन पर एक पोस्ट के साथ उन्हें हैरान कर दिया है, जहां उन्होंने अपने फोन के वॉलपेपर और सोनम के साथ रिलेशन का खुलासा किया. इतना ही नहीं सोनम को सरप्राइज देने के लिए आनंद ने इंस्टाग्राम फिल्टर भी बनवाया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में दोनों एक दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में, आनंद ने अपने फोन के वॉलपेपर में एक इवेंट की प्यारी तस्वीर लगाई हुई है, जिसमें उन्होंने एक साथ भाग लिया था. फोटो में सोनम ऑल ब्लैक ड्रेस में आनंद के साथ ट्विन करती नजर आ रही हैं. अपने फोन के वॉलपेपर का खुलासा करते हुए आनंद ने यह भी साझा किया कि सोनम को वॉलपेपर से कितना प्यार है.
इसके अलावा आनंद ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "मुझे पता है कि आप वॉलपेपर से कितना प्यार करती हैं - वैसे आप ही एक वॉलपेपर हैं जो मुझे चाहिए! जन्मदिन मुबारक हो माय फॉरएवर वॉलपेपर."
आपको बता दें पिता अनिल और पति आनंद के अलावा उनकी बहन रिया ने सोनम की इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें फूलों का गुलदस्ता और ढेर सारे बलून दिखाई दे रहे हैं. पिक्चर में सोनम ने कैप्शन में लिखा, "थैंक यू रिया ब्यूटीफुल गिफ्ट के लिया, लव यू."
सोनम की बहन के अलावा उनकी कजिन बहन जाह्नवी कपूर का भी पोस्ट देखने को मिला जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे क्वीन सोनम कपूर"
picture credit: इंस्टाग्राम