Anushka Ranjan-Aditya Seal Wedding: अनुष्का रंजन और आदित्य सील की 'बिग फैट इंडियन वेडिंग' में सेलेब्स की मौजूदगी ने शादी को त्यौहार बना दिया. हल्दी, संगीत, शादी और यहां तक की रिसेप्शन में भी सेलेब्स खूब एंजॉय करते दिखे. कल से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर अनुष्का और आदित्य सील की वेडिंग पिक्चर्स तेजी से शेयर की जा रही हैं.
अनुष्का और आदित्य की शादी में सबसे ज्यादा ध्यान आलिया भट्ट ने खींचा. अपनी खास दोस्त की शादी में आलिया भट्ट ने मस्टर्ड कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी. ट्रेडिशनल ड्रेस परउन्होंने बालों में जूड़ा बनाया हुआ था, जिस पर गजरा भी लगा हुआ था. आलिया को देखने के बाद उन पर से निगाहें हटाना मुश्किल हो रहा था.
आदित्य और अनुष्का की शादी में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी आईं हुईं थीं. जैस्मिन ने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. जैस्मिन के गले में पतला सा नेकलेस था, जो उनके लुक कंपलीट कर रहा था. ओपन हेयर और ब्लैक साड़ी में मुस्कुराते हुए जैस्मिन सुंदर दिख रहीं थीं.
वाणी कपूर दोस्त की शादी में बाकियों से थोड़ा हटक के दिख रहीं थीं. व्हाइट कलर के लहंगे और ओपन हेयर में वो स्टाइलिश दिख रही थीं. शादी में वाणी अपने लुक को लेकर काफी कॉन्फिडेंट दिखीं.
अनुष्का रंजन और आदित्य सील में अथिया शेट्टी अपना जलवा बिखरेती हुई दिखाईं दीं. पिंक लहंगे और बड़े-बड़े झुमकों में आथिया शेट्टी स्टाइलिश लग रही थीं. उन पर पिंक कलर का लहंगा काफी जच रहा था.
अनुष्का रंजन की बहन आकांक्षा रंजन ने लाइट पिंक शेड का लहंगा पहना हुआ था. आकांक्षा रंजन का लहंगा काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लगा, जिसे उन्होंने काफी खूबसूरती के साथ कैरी किया हुआ था.
'बिग फैट इंडियन वेडिंग' में रिया चक्रवर्ती भी पहुंची हुई थीं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहला ऐसा मौका था. जब रिया को किसी बॉलीवुड पार्टी में देखा गया. येलो कलर का लहंगा, कानों में झुमके और ओपन हेयर स्टाइल में वो बहुत प्यारी लग रहीं थीं.
Photo Credit: @yogenshah