Advertisement

बॉलीवुड

Pathan Controversy: 'बेशर्म रंग' पर विवाद, एयरपोर्ट पर बेफिक्र मुस्कुराती दिखीं दीपिका, लोग बोले- कॉन्फिडेंस देखो...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • 1/12

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा होने के साथ काफी बिंदास और बेबाक भी हैं. लोग क्या कहते हैं...कितना ट्रोल करते है...दीपिका को इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है. तभी तो अपनी फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने पर हो रहे विवाद के बाद भी दीपिका बिल्कुल चिल मूड में नजर आईं. 

  • 2/12

बेशर्म रंग गाना रिलीज होने के बाद से दीपिका की फिल्म पठान को लेकर विवाद बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है. धार्मिक संगठनों के लोग दीपिका और शाहरुख की फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बावजूद दीपिका काफी रिलैक्स और खुश नजर आईं. 

  • 3/12

दरअसल, पठान की कंट्रोवर्सी के बीच दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दीपिका को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.

Advertisement
  • 4/12

एयरपोर्ट पर दीपिका फुल ऑन कॉन्फिडेंट दिखीं. दीपिका के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देख फैंस उनके कॉन्फिडेंस और पॉजिटिविटी के फैन हो गए. 

  • 5/12

दीपिका की स्माइल और हैप्पीनेस देखकर सभी लोग हैरान रह गए. दीपिका को कूल अंदाज देखकर साफ जाहिर है कि पठान और बेशर्म रंग पर चल रहे विवाद से उन्हें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा है. अपनी फिल्म को लेकर दीपिका काफी पॉजिटिव हैं. 

  • 6/12

दीपिका ने एयरपोर्ट पर ना सिर्फ मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए, बल्कि उनसे बातचीत भी की. दीपिका के ग्रेस और कूल एटीट्यूड की फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कोई दीपिका को स्टार बता रहा है तो कोई उनके एडीट्यूड को किलर कहकर तारीफ कर रहा है. 
 

Advertisement
  • 7/12

दीपिका की स्माइल के साथ उनका लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दीपिका ने अपने एयरपोर्ट लुक को काफी कॉम्फी रखा. व्हाइट टीशर्ट, ट्राउजर और लॉन्ग जैकेट में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं. 

  • 8/12

ओपन हेयर और बिग सनग्लासेस में दीपिका का लुक देखने लायक है. उन्होंने ब्लैक बैग भी कैरी किया, जो उनके आउटफिट के साथ खूब जंच रहा है.

  • 9/12

दीपिका पादुकोण की मच-अवेटेड फिल्म पठान की बात करें तो इसमें उनके साथ बॉलीवड के किंग खान यानी शाहरुख खान नजर आएंगे. फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Advertisement
  • 10/12

शाहरुख और दीपिका के फैंस तो पठान के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म के बेशर्म गाने पर विवाद खड़ा हो गया है. 
 

  • 11/12

बेशर्म रंग गाने में दीपिका केसरी रंग की बिकिनी पहनी है, जिसपर कई के लोगों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये भगवा रंग है और पठान में इसका अपमान किया गया है. वहीं, अब उलेमा बोर्ड ने भी पठान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. विवादों के बीच फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी ये देखने वाली बात होगी. 

  • 12/12

(Photo Credit: Yogen Shah & Deepika Padukone Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement