जब से पवन कृपलानी ने भूत पुलिस की स्टार कास्ट फाइनल की है तभी से फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे एक साथ काम करते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म की कास्ट एक साथ नजर आई.
ऐसा पहली बार होगा कि जब सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. जाहिर तौर पर फैन्स के लिए ये एक पूरी तरह नया एक्सपीरियंस होगा.
कोरोना वायरस के चलते फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई थी लेकिन अब इस फिल्म का शूट एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है.
फिल्म का फर्स्ट शूट हिमाचल प्रदेश के डलहौजी टाउन में शूट किया जाएगा. टीम जहां शूट की तैयारी कर रही है वहीं फिल्म की कास्ट रमेश तुर्रानी और आकाश पुरी के साथ डलहौजी में स्पॉट किए गए.
उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां से वे एक प्राइवेट चार्टेड प्लेन लेकर शूटिंग लोकेशन के लिए रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक शूट नवंबर में शुरू कर दिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक ये भी जानकारी सामने आई है कि जहां फिल्म की शूटिंग होगी, वो लोकेशन इतनी कमाल की है कि इसे देखने के बाद मेकर्स ने इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लिखने का फैसला किया था.
[Image Credit: Yogen Shah]