कोरोना काल में देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य बिहार में चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार चुनाव में कई ऐसे चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं जो खुद तो ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन उनके परिवार का एक रुतबा है. ऐसे ही नेता हैं शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा.
कांग्रेस पार्टी ने लव सिन्हा को बिहार की बांकीपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. लव सिन्हा को राजनीति में तो कुछ खासा अनुभव नहीं है, लेकिन अपने पिता की राज्य में लोकप्रियता के दम पर वे भी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
लव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनका परिवार तो सेलेब्स से भरा हुआ है. एक तरफ लेजेंड्री शत्रुघ्न सिन्हां खड़े हैं तो दूसरी तरफ उनकी बहन सोनाक्षी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री हैं.
लव अपने परिवार के काफी करीब हैं. वे दिल खोलकर अपने विचार रखने में विश्वास रखते हैं. फिर चाहे वो अपने पिता के प्रति प्यार का इजहार करना हो या फिर बहन सोनाक्षी की तरफ.
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने अपने पिता के लिए तो कई मौकों पर चुनावी प्रचार किया है. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल भी रही हैं. लेकिन अब जब वे खुन चुनाव में उतरने जा रहे हैं, ऐसे में उनका परिवार भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है.
लव सिन्हा को राजनीति की कितनी समझ है ये तो समय बताएगा, लेकिन जब बीजेपी में रहते समय शत्रुघ्न सिन्हा पर कई तरह के आरोप लगाए जाते थे, उस समय लव अपने पिता का हमेशा बचाव किया करते थे.
वे सोशल मीडिया पर लंबी-लंबी पोस्ट लिख अपने विरोधियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब देते थे. ऐसे में अब जब वे बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तब उन्हें ऐसे और कई हमलों के लिए तैयार रहना होगा.