Advertisement

बॉलीवुड

Priyanka से Kareena तक, बॉलीवुड की वर्क‍िंग मॉम, जिनकी फिटनेस, लाइफस्टाइल देखकर आप भी होंगे इंस्पायर

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • 1/8

मां बनना किसी भी मह‍िला के लिए सबसे खूबसूरत एहसास होता है. नौ महीने के इंतजार के बाद जब बच्चे की किलकार‍ियां कानों में पड़ती है, तब वो आवाज सबसे मधुर होती है. बॉलीवुड हीरोइन्स भी इस खूबसूरत फेज की गवाह बनी हैं. कुछ ने अपनी कोख में तो किसी ने सरोगेसी के जर‍िए मां बनने का फैसला लिया. दोनों ही तरीके से मां बनने में जो एक बात समान है वो है मां की ममता. ऐसे में सरोगेसी के जर‍िए जिन एक्ट्रेसेज ने मां बनने का फैसला लिया, उन्हें भी अपने बच्चे से अपनी कोख से जन्मे बच्चे जैसा प्राकृतिक लगाव है.  

  • 2/8

जन्म के बाद बच्चे की देखरेख और खुद की सेहत का ख्याल रखना सबसे पहली प्राथम‍िकता बन जाती है. लेक‍िन ऐसे वक्त में भी कुछ एक्ट्रेसेज ने अपने बच्चे के साथ-साथ कर‍ियर पर भी फोकस रखा. प्र‍ियंका चोपड़ा, करीना कपूर, श‍िल्पा शेट्टी समेत कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सटीक बैलेंस बनाए रखा और बच्चे के जन्म के कुछ ही दिनों बाद काम पर वापसी कर ली. 

  • 3/8

प्र‍ियंका चोपड़ा 

प्र‍ियंका चोपड़ा ने 22 जनवरी 2022 को मां बनने की जानकारी दी. वे और न‍िक जोनस सरोगेसी के जर‍िए अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. इस गुडन्यूज को शेयर करने के बाद प्र‍ियंका ने लोगों से प्राइवेसी की अपील की थी. दस दिनों बाद प्र‍ियंका के प्रोफेशनल फोटोशूट की तस्वीरें सामने आई हैं. एक्ट्रेस की फोटोज हार्पर्स बाजार मैगजीन के कवर पर रिलीज हुई हैं. हालांक‍ि ये फोटोशूट पहले की हैं या फ्रेश हैं, ये कहना मुश्क‍िल है, पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने काम पर वापसी कर ली है. 
 

Advertisement
  • 4/8

नेहा धूप‍िया 

नेहा धूप‍िया ने अपनी बेटी मेहर के जन्म के बाद कुछ ही दिनों में सेट पर वापसी कर ली थी. महज 45 दिनों की मेहर के साथ नेहा रोडीज राइज‍िंग के शूट‍िंग सेट पर आती थीं. नेहा बेटी के साथ-साथ अपने काम पर भी फोकस करती रहीं. 

  • 5/8

छव‍ि म‍ित्तल 

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस छव‍ि म‍ित्तल की दाद देनी पड़ेगी. छव‍ि अपनी प्रेग्नेंसी के आख‍िरी दिन तक सेट पर काफी एक्ट‍िवली काम करती रहीं. डिलीवरी के बाद एक महीने से भी कम समय में उन्होंने काम पर वापसी कर ली थी. सेट पर वे अपने दो महीने के बेटे को भी साथ लाती थीं, जहां वे काम और बेटे दोनों को साथ लेकर चलने की कोश‍िश करती थीं. 

 

  • 6/8

सुरवीन चावला 

सुरवीन चावला प्रेग्नेंसी के वक्त अपनी एक वेब सीरीज पर काम कर रही थी. डिलीवरी के तुरंत बाद वे सीरीज के प्रमोशंस में शामिल हुईं. काम के प्रति उनका ये डेड‍िकेशन हर किसी के लिए एक इंस्प‍िरेशन है. 

Advertisement
  • 7/8

सौम्या टंडन 

सौम्या टंडन डिलीवरी के तीन महीने बाद काम पर लौट आईं थी. उन्हें सेट पर कई बार अपने बेटे के साथ देखा गया था. सेट पर सौम्या को वापस देख, पूरी टीम ने उनका स्वागत किया था. खुद सौम्या ने भी पोस्ट-डिलीवरी अपने कमबैक पर कहा था 'मदरहुड किसी मह‍िला को उस चीज से नहीं रोक सकता जो वो जिंदगी में हास‍िल करना चाहती है. मैं अब पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हूं और अपने सपने के प्रति और भी दृढ़.'
 

  • 8/8

करीना कपूर 

करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्में शूट की और अपनी पहली डिलीवरी यानी तैमूर के जन्म के बाद जल्द ही काम पर लौट आईं. अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी यानी जेह के समय भी करीना ने ब्रेक नहीं लिया और काम जारी रखा. डिलीवरी के बाद करीना कुछ ही दिनों बाद सेट पर वापस आ गईं. उन्होंने ऐड शूट्स शुरू कर दिए थे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement