Advertisement

बॉलीवुड

हनीमून के लिए तुर्की जाएंगे वरुण-नताशा! जानें बॉलीवुड सेलेब्स के पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशंस

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST
  • 1/8

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब उनके हनीमून डेस्ट‍िनेशन को लेकर खबरें आ रही है. चर्चा है कि कपल तुर्की में अपना हनीमून मनाने जाएंगे. हालांकि अभी जब कोरोना का डर छाया हुआ है, ऐसे में उनके हनीमून प्लान पर कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है. खैर, वरुण और नताशा का हनीमून डेस्ट‍िनेशन जितना लाजवाब है, उतना ही एग्जॉट‍िक बॉलीवुड के कुछ अन्य कपल्स के भी हनीमून लोकेशंस रहे हैं. आइए जानें हनीमून के लिए कहां गए थे बॉलीवुड के ये सेलेब्स. 

  • 2/8

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान 

वैसे तो मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अब तलाक ले चुके हैं, पर यह कपल कभी बॉलीवुड के कपल गोल्स में शुमार हुआ करता था. मलाइका और अरबाज की शादी अप्रैल 1998 में हुई थी. वे अपने हनीमून के लिए मालदीव्स गए हुए थे. 
 

  • 3/8

श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा 

श‍िल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने नवंबर 2009 में सात फेरे लिए. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए बहामाज गए थे. समंदर किनारे बहामाज की खूबसूरत और प्रकृति से भरपूर वादियों में उन्होंने अपना हनीमून एंजॉय किया. 
 

Advertisement
  • 4/8

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ड्रीमलैंड वेड‍िंग के बाद फैंस उनके हनीमून डेस्ट‍िनेशन को लेकर बहुत एक्साइटेड थे. इस सेलिब्रिटी कपल ने भी फैंस की एक्साइटमेंट को दुगना करते हुए हनीमून के लिए फ‍िनलैंड को अपना हनीमून डेस्ट‍िनेशन चुना. दोनों ने इस लोकेशन को खास वजहों से भी सेलेक्ट किया ताकि वहां उन्हें कोई डिस्टर्ब ना कर सके. 
 

  • 5/8

काजल-अजय देवगन 

काजल और अजय देवगन की हनीमून स्टोरी काफी मजेदार है. उन्होंने अपने हनीमून के लिए वर्ल्ड टूर का प्लान किया. वे ऑस्ट्रेल‍िया से लॉस एंजेल‍िस और फिर लॉस वेगस गए. वहां से वे ग्रीस गए जहां अजय ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए अपने दो महीने के हनीमून ट्र‍िप को ग्रीस तक ही सीमित कर दिया. इस किस्से का जिक्र खुद काजोल ने किया था. 

  • 6/8

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत 

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 2015 में शादी की थी. शादी के बाद वे लंदन में अपना हनीमून सेलिब्रेट करने गए थे. उनका यह हनीमून डेस्ट‍िनेशन दूसरे सेलेब्स के भी फेवरेट जगहों में से एक है. 
 

Advertisement
  • 7/8

करीना कपूर-सैफ अली खान 

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी अक्टूबर 2012 में हुई थी. शादी के बाद वे अपने हनीमून के लिए स्व‍िजरलैंड स्थ‍ित Gstaad गए थे. स्व‍िजरलैंड कपल की पसंदीदा जगह है. वे शादी से पहले और शादी के बाद भी वहां कई दफा वेकेशंस पर जाते रहे हैं.   

  • 8/8

ऐश्वर्या राय-अभ‍िषेक बच्चन 

ऐश्वर्या राय और अभ‍िषेक बच्चन 2005 में अपनी शादी के बाद हनीमून के लिए यूरोप गए थे. इस दौरान ऐश्वर्या ने कांस फेस्ट‍िवल में भी अभ‍िषेक के साथ अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराई. हालांकि इसके बाद वे दोबारा यूरोप ट्र‍िप पर निकल गए थे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement