Advertisement

बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहरुख खान तक, जब ICU में रहे मशहूर स्टार्स के बच्चे, मुश्किल था बचना...

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • 1/8

पेरेंट बनना दुन‍िया के सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है. लेक‍िन कई बार बच्चे के जन्म के बाद उसके पेरेंट्स अपने बच्चों को घर के बजाय हॉस्प‍िटल में रखने को मजबूर हो जाते हैं. वजह है बच्चे का प्री-मैच्योर पैदा होना. कई सेल‍िब्रिटीज के प्री-मैच्योर बेबीज हुए हैं जिन्हें NICU या इनक्यूबेटर में देखना किसी भी मां-बाप के लिए तकलीफदेह है. 

  • 2/8

8 मई 2022 को मदर्स डे के ओकेजन पर एक्ट्रेस प्र‍ियंका चोपड़ा ने बेटी को गोद में लिए फोटो शेयर की थी. उन्होंने बताया- 100 से ज्यादा दिन NICU में ब‍िताने के बाद हमारी नन्ही परी आख‍िरकार घर आ गई है. प्र‍ियंका और न‍िक जोनस ने जनवरी में अपने बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी. रिपोर्ट्स थीं क‍ि उनकी बेबी गर्ल 12 हफ्ते पहले जन्मी थी. यही कारण था क‍ि वह NICU में भर्ती थी. 

  • 3/8

करण जौहर 

करण जौहर ने 7 फरवरी 2017 को सरोगेसी के जर‍िए अपने ट्व‍िन्स का स्वागत किया था. लेक‍िन उनके दोनों बच्चे यश और रूही प्री-मैच्योर्ड थे. 27 मार्च 2017 को करण ने ट्व‍िटर पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर इसकी जानकारी दी थी. 

Advertisement
  • 4/8

दीया मिर्जा-वैभव रेखी 

दीया मिर्जा और वैभव रेखी ने 1 अप्रैल 2021 को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. 14 जुलाई को उन्होंने अपने बेटे का स्वागत किया, साथ ही ये भी लिखा क‍ि उन्हें बेटा हुआ है और वो इस वक्त NICU में है. 

  • 5/8

सेल‍िना जेटली-Peter Haag

सेल‍िना जेटली और Peter Haag ने दो-दो बार ट्व‍िन्स का वेलकम किया है. लेक‍िन बदकिस्मती से उनका एक बेटा दो महीने तक इनक्यूबेटर में रहने के बाद बच नहीं पाया. सेल‍िना और पीटर के पहले ट्व‍िन्स का नाम विराज जेटली हाग, विन्सटन जेटली हाग और आर्थर जेटली हाग है. 

  • 6/8

आर्थर जब दो साल का हुआ तब सेल‍िना ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- आर्थर के ट्व‍िन ब्रदर शमशेर को खोने के बाद हमने हमेशा आर्थर की तरफ उम्मीद की नजरें बनाए रखी. दो महीने इनक्यूबेटर में ब‍िताए. Neonatal ICU में क्योंक‍ि वह प्री-मैच्योर बेबी था और अब वो तीन घंटे के हाई एल्टीट्यूड हाइक्स पर नैचुरल माउंटेन‍ियर की तरह पैदल हमारे साथ चलता है, वो हमारे आर्मी कर्नल की तरह है.  

Advertisement
  • 7/8

जय भानुशाली-माही विज 

माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा भी प्री-मैच्योर पैदा हुई थी. उसे एक महीने तक NICU में एडमिट करना पड़ा था. सितंबर 2020 में माही ने हॉस्प‍िटल स्टाफ के साथ, अपनी प्री-मैच्योर बेबी को गोद में लिए फोटो शेयर की थी. 

  • 8/8

शाहरुख खान-गौरी खान 

शाहरुख और गौरी खान के तीसरे बेटे अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक अबराम प्री-मैच्योर बेबी था और जन्म के समय उसका वजन सिर्फ डेढ़ किलो था. वह एक महीने तक हॉस्प‍िटल में था. बताया जा रहा था क‍ि अबराम का जन्म 34 हफ्ते पहले हो गया था. एक बयान में शाहरुख और गौरी ने कहा था- अबराम प्री-मैच्योर्ड था, उसका जन्म कुछ महीनों पहले ही हो गया था पर अब फाइनली वो घर आ गया है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement