कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की शादी पर ब्रेक लग गया था. अब शादी का मौसम आ रहा है और ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सिंगल्स भी मिंगल होने को तैयार हैं. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है. खबर है कि नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह जल्द ही सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं.
फिलहाल दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है, पर सूत्रों के मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत का आनंद कारज 24 अक्टूबर को संपन्न हो सकता है. दोनों के रिश्ते की खास बात ये है कि नेहा, रोहनप्रीत से सात साल बड़ी हैं. नेहा 32 साल की हैं वहीं रोहनप्रीत 25 साल के. नेहा और रोहनप्रीत के अलावा बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने से छोटे स्टार्स से शादी की. आइए जानें उनके बारे में और आज कैसी है उनकी मैरिड लाइफ.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर में तीन साल का एज गैप है. बिपाशा, करण से तीन साल बड़ी हैं. कपल ने 2016 में शादी की थी. हालांकि ये करण की तीसरी शादी है पर अब तक बिपाशा के साथ उनकी सबसे अच्छी ट्यूनिंग दिखी है.
सैफ अली खान, अमृता सिंह से 12 साल छोटे हैं. दोनों ने 1991 में शादी कर ली थी और फिर 2004 में उनका तलाक हो गया. दोनों के बीच अब पहले जैसा रिलेशन नहीं रहा. अब सैफ ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की है.
कुणाल खेमू पत्नी एक्ट्रेस सोहा अली खान से पांच साल छोटे हैं. शादी से पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया. उनकी शादी 2015 में हुई थी. उनकी एक बेटी इनाया नाओमी खेमू है.
अर्चना पूरन सिंह, अपने पति एक्टर परमीत सेठी से सात साल बड़ी हैं. उनकी शादी 1992 में हुई थी. दोनों आज भी एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं.
ऐश्वर्या राय अपने पति एक्टर अभिषेक बच्चन से दो साल बड़ी हैं. लेकिन उनके रिश्ते में इस एज डिफरेंस के कोई मायने नहीं हैं. दोनों की एक बेटी आराध्या है. ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस में 10 साल का एज गैप है. निक, प्रियंका से दस साल छोटे हैं, लेकिन उम्र को लेकर कभी भी उनके रिश्ते में कोई दरार नजर नहीं आई है. उन्होंने दिसंबर 2018 में शादी की थी और आज भी उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ जारी है.