बॉलीवुड में हमने सदियों की कई जोड़ियां बनती-बिगड़ती देखी हैं. जहां कुछ ही मोहब्बत अधूरी रह गई तो कई ने साथ में जिंदगी बिताई, हालांकि कुछ ऐसे में थे जिनके रिश्ता का आगाज भले जैसा भी हुआ हो, अंत बुरा रहा था. ये वो जोड़ियां हैं, जिनकी प्रेम कहानी खत्म होने के बाद दुश्मनी में बदल गई और इन्होंने अपने पार्टनर्स के बारे में बातें भी कीं. आइए आपको ऐसे ही कपल्स के बारे में बताते हैं.
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के रिश्ते के कई फैंस थे. दोनों की साथ में केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता था. दोनों तकरीबन 10 साल तक साथ रहने के बाद शादी करने वाले थे, जब अचानक दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद दोनों को एक दूसरे का नाम भी सुनना गंवारा नहीं था. हालांकि अब दोनों शादीशुदा हैं और एक दूसरे के रास्ते से दूर रहते हैं.
कंगना की किस्मत रिश्तों के मामले में बहुत अच्छी नहीं रही है. ऋतिक के साथ विवाद के साथ-साथ वह एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं. अध्ययन ने ब्रेकअप के कुछ समय बाद कंगना की खूब बुराई करते हुए उनपर काला जादू करने का इल्जाम लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि कंगना पागल हैं. कंगना ने अध्ययन की इन बातों का जवाब दिया था.
करीना कपूर और शाहिद कपूर जोड़ी को बहुत से फैंस आज भी मिस करते हैं. इन दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी और बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी. दोनों साथ में क्यूट लगते थे और उनकी क्यूटनेस पर लाखों फिदा थे. जाहिर है जब एक जोड़ी को इतना प्यार मिला तो उनके अलग होने पर लोगों का दिल टूटना तो बनता था. हालांकि फैंस को झटका तब लगा था जब दोनों का रवैया एक दूसरे की तरफ तल्ख हो गया. दोनों एक दूसरे के सामने नहीं आते थे. यहां तक कि जब फिल्म उड़ता पंजाब में दोनों ने काम किया तब शाहिद ने करीना से जुड़े सवाल पर एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनका डायरेक्टर उनसे किसी गाय के साथ काम करने को भी कहता तो वो कर लेते.
नेस वाडिया और प्रीति जिंटा को क्रिकेट के स्टेडियम में आईपीएल के दौरान साथ देखकर फैंस जितना खुश हुआ करते थे, उनके अलग होने पर उतना ही बड़ा झटका भी उन्हें लगा था. हालांकि बाद में प्रीति ने खुलासा किया था कि कैसे नेस उन्हें धमकाया करते थे. साथ ही उन्होंने नेस वाडिया के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय अपने समय की सबसे पॉपुलर जोड़ी रहे थे. दोनों के रिश्ते के बारे में सबकुछ हर कोई जनता था. ऐसे में जब दोनों अलग हुए तो जाहिर हो गया था कि एक दूसरे के रास्ते में नहीं आएंगे. लेकिन ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि कैसे सलमान उन्हें कॉल कर बातें सुनाया करते थे. ये सब होने के बाद ऐश्वर्या ने सलमान से लम्बी दूरी बना ली थी. बाद में दोनों ने नजरें मिलाना और एक दूसरे के सामने आना तक बंद कर दिया.
विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय का रिश्ता काफी क्यूट था जब तक उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर सलमान खान के बारे में बातें नहीं की थी. ऐश्वर्या से बात से काफी नाराज थीं और इसके कुछ समय बाद ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था. एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने विवेक को immature करार कर दिया था. हालांकि दोनों के बीच अनबन के बाद से दोनों एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं.