बॉलीवुड फिल्मों के लोकेशंस दर्शकों के आकर्षण का अहम प्वॉइंट होता है. डायरेक्टर्स दर्शकों के अलावा फिल्म में रियलिस्टिक टच बरकरार रखने के लिए भी रियल लोकेशंस का इस्तेमाल करते हैं. पर्दे पर देखने में तो ये बहुत ही शानदार नजर आता है, पर इनकी शूटिंग में कोई परेशानी ना हुई हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. हाल ही में कंगना ने जैसलमेर की तपती गर्मी में शूटिंग करते हुए टीम की फोटो शेयर की थी. आइए जानें कुछ अन्य बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग लोकेशंस को जहां शूट करना बड़ी चुनौती थी.
तेजस
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी है. फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में हो रही है जहां दिन के समय चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं का जोर चल रहा है. एक्ट्रेस ने सेट से फोटो शेयर कर बताया कि 50°C में शूटिंग चल रही है.
लकी नो टाइम फॉर लव
सलमान खान और स्नेहा उलाल स्टारर फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव रशिया के बैकग्राउंड में बनी थी. फिल्म की शूटिंग रशिया की खून जमा देने वाली ठंड में हुई थी. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वहां रात बहुत कम समय के लिए होती थी. रात के 12, साढ़े 12 बजे अंधेरा होता था और सुबह साढ़े 4 बजे तक सवेरा हो जाता था. वहां लाइट की भी दिक्कत थी. इन सब मुश्किल हालातों के बीच फिल्म की शूटिंग पूरी की गई थी.
पान सिंह तोमर
इरफान खान की फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग चंबल के बीहड़ में हुई थी. यहां डाकुओं और डकैतों का खतरा बना रहता है इसके बावजूद फिल्म की शूटिंग सुरक्षित तरीके से पूरी की गई. फिल्म के सीन्स देखने पर यह काफी रियलिस्टिक एहसास देता है.
जिद जीत की
एक्टर अमित साध ने अपनी वेब सीरीज जिद जीत की, के लिए मनाली की ऊंची पहाड़ियों में शूटिंग की. 12 हजार फीट की ऊंचाई पर शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए अमित ने कहा था कि इतनी ऊंचाई पर एक्ट्रीम टेंपरेचर और ऑक्सीजन की कमी होती है. यहां शूटिंग करना मुश्किल होता है.
द हीरो- लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई
द हीरो फिल्म का एक सीन दुनिया के सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण इलाके में शूट किया गया था. फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में स्विजरलैंड के Jungfraojoch स्थित स्फिंक्स ऑब्जर्वेटरी को दिखाया गया है. यह लोकेशन बेहद ऊंचाई पर है जहां तापमान बहुत कम है.
जब वी मेट
जब वी मेट फिल्म का गाना 'ये इश्क हाय' याद है ना. गाना और इसके बैकग्राउंड लोकेशंस, देखकर दिल खुश हो जाता है, पर इसकी शूटिंग आसान नहीं थी. इस गाने का एक सीक्वेंस रोहतांग पास में शूट किया गया था जो समुद्री तल से 13000 फीट की ऊंचाई पर पीर पंजल रेंज में स्थित है. खराब मौसम, अचानक आने वाले तूफान की वजह से वहां कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.
काबुल एक्सप्रेस
अरशद वारसी और जॉन अब्राहम की फिल्म काबुल एक्सप्रेस की शूटिंग कांधहार में हुई थी. यह अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां आतंकियों का भी डर बना रहता है. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने कई इंटरव्यूज में बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार क्षेत्रीय आतंकी ग्रुप की धमकियां मिलती थी. इस खतरनाक लोकेशन में अपनी जान को दांव पर लगाकर उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी.
दिलवाले
रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने एक बार फिर रोमांस का जादू चलाया था. फिल्म का गाना रंग दे तू मोहे गेरुआ सुपरहिट हुआ लेकिन इसकी शूटिंग आइसलैंड की कड़कड़ाती ठंड में की गई थी. गाने में काजोल ने कई जगह स्लीवलेस ड्रेस पहने है और शाहरुख के साथ गाने में दोनों का चार्म और ग्रेस नजर आ रहा है. मेकिंग ऑफ गेरुआ में काजोल और शाहरुख ने इस गाने की शूटिंग में हुई परेशानियों और उस इन्सीडेंट के बारे में बताया जब शाहरुख झरने की ऊंचाई से गिरने वाले थे.