टीवी डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' सीजन वन के विजेता सलमान युसुफ खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. यह इंडस्ट्री के सबसे डैशिंग डांसर कहलाए जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सलमान युसुफ खान और भी कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. इसमें 'फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' तक शामिल है.
बड़े पर्दे पर भी सलमान युसुफ खान ने अपनी जगह बनाई है. यह फिल्म 'वॉन्टेड' के प्रमोशनल गाने 'रक्त चरित्र' में भी नजर आए थे. इसके बाद सलमान युसुफ खान फिल्ममेकर रेमो डिसूजा की डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'ABCD' में दिखाई दिए थे. इसमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी लीड रोल में नजर आए थे.
सलमान युसुफ खान ने कई बॉलीवुड सॉन्ग्स को कोरियोग्राफ भी किया है. इंस्टाग्राम पर सलमान युसुफ खान ने अपनी कई शर्टलेस फोटोज शेयर की हुई हैं जो इस बात का सबूत है कि यह इंडस्ट्री के सबसे डैशिंग डांसर हैं.
मालूम हो कि 'डांस इंडिया डांस' सीजन वन से कई डांसिंग सुपरस्टार्स मिले. इसमें सलमान के साथ, धर्मेश, पुनीत, राघव और शक्ति का नाम भी शामिल है. सभी टीवी की दुनिया के जाने-माने डांसर्स हैं.
हाल ही में सलमान युसुफ खान ने अपनी विनिंग के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया. सलमान इकलौते डांसर थे जो सभी के चहेते थे. सीजन वन के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ फोटो शेयर करते हुए सलमान ने पोस्ट लिखी थी.
उन्होंने लिखा था कि 12 साल पहले हम सभी लड़के-लड़कियां मुंबई अपनी आंखों में ख्वाब लेकर आए थे. दिल में प्यार था और डांसर बनने की इच्छा. साथ ही भारत में डांस के प्रति लोगों की सोच बदलने की भी प्लानिंग दिमाग में चल रही थी.
सलमान युसुफ खान ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें अपना भाई और मेंटर बताया था. साथ ही करियर में सपोर्ट और गाइड करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी का धन्यवाद किया.
आज सलमान युसुफ खान एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं और लोगों का मनोरंजन करने में सक्षम. 'डांस इंडिया डांस' ने कई टैलेंटेड लोगों को आगे बढ़ावा दिया.
(फोटो क्रेडिट- salmanyusuffkhan)