बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म गहराइयां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के वर्चुअल ट्रेलर रिलीज इवेंट में दीपिका पादुकोण रेड लेटेक्स ड्रेस में नजर आई थीं. बेशक इसमें वे बेहद ही ग्लैमरस लगीं.
दीपिका की इस ड्रेस को देख कईयों को अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल, सोशलाइट कॉर्टनी कर्दाशियां की रेड हैलोवीन ड्रेस की याद आ गई. दोनों की रेड ड्रेस सेम है. ऐसे में अगर आप पूछेंगे कि इसे किसने बेहतर पहना या कौन इसमें ज्यादा स्टनिंग लगा, तो किसी एक को पॉइंट देना बेमानी होगी.
दीपिका और कॉर्टनी, दोनों ने ही इस ड्रेस को खूबसूरती से पहना. ड्रेस हालांकि दोनों की सेम थी. लेकिन उनकी स्टाइलिंग एक दूसरे से बिल्कुल अलग थी. कॉर्टनी कर्दाशियां अपने लुक को सिंपल रखा था. मिडिल पार्टेड शॉर्ट हेयर्स, मिनिमल मेकअप, नो एक्सेसरीज में कॉर्टनी कर्दाशियां स्टनिंग लगी थीं.
बात करें हमारी गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण की तो, एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ ग्लैम लुक लिया. बॉडीकॉन silhouette रेड लेटेक्स ड्रेस के साथ दीपिका ने बालों को साइड पार्टिंग बीची वेवी हेयर स्टाइल दिया.
दीपिका ने भी इस लुक के साथ कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की. विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, आइलैश, स्मोकी आईशैडो, न्यूड लिप शेड, ब्लस के साथ दीपिका ने अपने इस ग्लैम लुक को कंप्लीट किया. ग्लैम लुक उसके ऊपर से दीपिका की डिंपल स्माइल, उफफफ..क्या ही कहने.
दीपिका पादुकोण ने गहराइयां के ट्रेलर लॉन्च में फिल्म को काफी स्पेशल बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसी फिल्म इससे पहले बॉलीवुड में नहीं बनी होगी. फिल्म में दीपिका के लुक, फैशन सेंस, बोल्डेस ने लोगों का ध्यान खींचा है.
दीपिका इस फिल्म में पहली बार शकुन बत्रा और सिद्धांत चतुर्वेदी संग काम कर रही हैं. सिद्धांत संग दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. शायद इससे पहले कभी दीपिका को अपने को-स्टार संग यूं इंटीमेट होते देखा गया होगा.
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स करना इतना आसान नहीं था. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज हो रही है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.