Advertisement

बॉलीवुड

ब्रेस्ट इम्प्लांट करा लो, गोरा होने के लिए इंजेक्शन लगाओ, जब एक्ट्रेसेस को मिले ऐसे Tips

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड का नाम सुनकर सबसे पहला ख्याल ग्लैमर का ही आता है. इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए स्टार्स का टैलेंट तो मायने रखता ही है, लेकिन टैलेंट के साथ परफेक्ट फेस और परफेक्ट बॉडी को भी काफी अहमियत दी जाती है.

  • 2/8

कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लिए सर्जरी या दूसरी चीजों का सहारा लिया, लेकिन कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो सिर्फ अपने टैलेंट पर भरोसा रखकर आगे बढ़ती गईं. इन्हीं में से एक स्टार हैं बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत से बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. लेकिन एक्ट्रेसेस के सर्जरी कराने के टॉपिक ने उस वक्त तूल पकड़ा, जब दीपिका पादुकोण ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की सलाह दी गई थी.

  • 3/8

Filmfare संग बातचीत में दीपिका पादुकोण ने उन्हें मिली सबसे अच्छी और सबसे खराब सलाह के बारे में बताया. दीपिका ने कहा- मुझे जो सबसे खराब सलाह मिली थी वो थी ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की. मैं उस समय 18 साल की थी और मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि मेरे पास इसे गंभीरता से न लेने की समझदारी कैसे थी.' 

 

आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्हें ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने के लिए खुद को बदलने की सलाह दी गई थी.

Advertisement
  • 4/8

जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार जैकलीन ने भी उन्हें मिली भद्दी सलाहों के बारे में बताया था, जो उन्हें कई लोगों ने बॉलीवुड में फिट और ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने के लिए दी थीं. पिंकविला संग बातचीत में जैकलीन ने बताया था- मुझे कहा गया था कि नाक की सर्जरी करा लो, अपना नाम बदल लो. उस समय मुझे लगा था कि क्या ये इतना जरूरी है? मैंने तब फैसला किया था कि मैं जो हूं वहीं रहूंगी. 

  • 5/8

ईशा गुप्ता 
बॉलीवुड की बोल्ड एंड सेक्सी एक्ट्रेस में शुमार ईशा गुप्ता ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें स्कीन लाइटनिंग ट्रीटमेंट कराने के बारे में कहा गया था. HT को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया था-  मैं जब एक्ट्रेस बनी और मेरी पहली फिल्म आई थी, तब मैं ऑडिशंस या मीटिंग्स के लिए जाती थी तो लोग मुझे देखकर कहते थे- आपको अपना स्किन टोन लाइट कराना चाहिए या इंजेक्शन लगवाने चाहिए. ऐसा इसलिए कहा गया, क्योंकि कई एक्ट्रेसेस ने अपनी स्किन का कलर चेंज किया है, लेकिन मुझे कभी ये कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया. 

  • 6/8

राधिका मदान
अंग्रेजी मीडियम फेम एक्ट्रेस राधिका मदान ने भी खुलासा किया था कि कई लोगों ने उन्हें खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी थी. राधिका ने कहा था- मैंने फिल्में करने के लिए टीवी छोड़ दिया था. मैं ऑडिशन देती थी, लेकिन मुझे रिजेक्शन मिलता था. मुझे बोला गया था कि मेरा पर्टिक्युलर साइज और शेप होना चाहिए और इसके लिए मुझे सर्जरी करानी होगी. लेकिन मुझे तो मैं बहुत सही लगती हूं. कौन हैं ये लोग जो कहते हैं मैं प्रीटी नहीं हूं. 

Advertisement
  • 7/8

मिनिषा लांबा
एक्ट्रेस मिनिषा लांबा के भी सर्जरी करवाने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन उन्होंने इन सभी खबरों को गलत बताया था. सिद्धार्थ कनन संग एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- लुक मेंटेन करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करना, मेरे ख्याल से ये बकवास है, मैं तो इसे ना ही कहूंगी. 

  • 8/8

(Photo Credit- Celebs Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement