Advertisement

बॉलीवुड

ब्लैक कटआउट गाउन में Esha Gupta का स्टनिंग लुक, मिला 'मोस्ट डिजायरेबल वुमन' का अवॉर्ड

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • 1/8

ग्लैमरस डीवा ईशा गुप्ता अपने स्टनिंग फैशन से आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. उनके हुस्न के जलवे विदेशों में भी छाए रहते हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने ब्लैक कटआउट गाउन में अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होंने ये फोटोज शेयर कर अपनी बड़ी अचीवमेंट की जानकारी दी है. ईशा को 'मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ द ईयर' का ख‍िताब मिला है.  

  • 2/8

ईशा ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं. उनकी इन स्टन‍िंग फोटोज पर एक घंटे के अंदर एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक्ट्रेस ने किया ही कुछ ऐसा कमाल है कि लाइक और बधाई तो बनती है. 

  • 3/8

उन्होंने ये फोटोज शेयर कर अपने लुक और अचीवमेंट को कैप्शन में मेंशन किया है- 'डार्क एंड डिजायरेबल'. ईशा ने इस फोटोशूट के लिए ब्लैक रिव‍िलिंग ड्रेस के साथ सिल्वर हील्स पहने हैं. अपने इस गाउन में वे पीठ पर बने टैटू को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

अपने इस आउटफ‍िट के साथ ईशा ने क्लीन आई मेकअप, न्यूड कलर की लिपस्टिक, वेवी ओपन हेयरस्टाइल और उंगल‍ियों में रिंग्स पहने हैं. इस ग्लैम लुक में ईशा ने अपने सेंशुअल एक्सप्रेशन से चार चांद लगाए हैं. 

  • 5/8

उनके लुक की डिटेल्स तो हो गई, बात करते हैं ईशा की उपलब्धि पर. उन्हें मिले मोस्ट डिजायरेबल वुमन के अवॉर्ड पर उनके फैंस बेहद खुश हैं. लोगों ने उन्हें 'सेक्सी' 'हॉट' 'ब्यूटीफुल' 'सही हकदार' कहकर उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है. 

  • 6/8

कहना गलत नहीं होगा क‍ि ईशा गुप्ता सच में मोस्ट डिजायरेबल वुमन की हकदार हैं. कभी ब‍िक‍िनी फोटोज, कभी रीव‍िल‍िंग  वेस्टर्न ड्रेस तो कभी इंड‍ियन लुक में वे हर बार अपने अट्रैक्वट‍िव लुक को प्रेजेंट करती हैं.

Advertisement
  • 7/8

वर्कफ्रंट पर ईशा गुप्ता अपने अपकम‍िंग प्रोजेक्ट्स देसी मैज‍िक और आश्रम सीजन 3 की तैयारी कर रही हैं. उन्हें पिछली बार वन डे: जस्ट‍िस डिलीवर्ड और नकाब में देखा गया था. वन डे: जस्ट‍िस डिलीवर्ड में उन्होंने क्राइम ब्रांच ऑफ‍िसर लक्ष्मी राठी का रोल प्ले किया था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

  • 8/8

Photos: @eshagupta_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement