Advertisement

बॉलीवुड

Civil वेडिंग में Farhan Akhtar-Shibani Dandekar का ट्रैडिशनल लुक, प्यार में डूबा दिखा कपल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/8

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग को एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं. पर अब तक लोगों के सिर से इनकी वेडिंग पिक्चर का हैंगओवर नहीं उतर रहा है. 

  • 2/8

फरहान-शिबानी की शादी का सेलिब्रेशन अब तक चालू है और लोग इनकी फोटो देखते-देखते नहीं थक रहे हैं. इन्हीं फैंस के लिये हम फरहान-शिबानी की न्यू तस्वीरें लेकर आये हैं. 

  • 3/8

मल्टी टैलेंटेड फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर नई वेडिंग तस्वीरें की हैं. ट्रेडिशनल लुक में फरहान और शिबानी की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है. इन दोनों को साथ देख कर इन पर से निगाहें हटाना काफी मुश्किल होने वाला है.

Advertisement
  • 4/8

फोटोज में फरहान गोल्डन कलर के कुर्ता-पायजामा में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. वहीं नई-नवेली दुल्हन बनीं शिबानी दांडेकर लाइट पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

  • 5/8

शिबानी दांडेकर के साथ पोज देते हुए फरहान अख्तर के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान है, जो उनकी शादी की खुशी को साफ बंया कर रही है. दोनों को ऐसे साथ देखकर बस यही कहने का दिल कर रहा है कि 'कोई इनकी नजर उतार लो.' 

  • 6/8

एक तस्वीर में फरहान और शिबानी दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं. ये फोटो बता रही है कि हालात चाहें कैसे भी हो जरूरत पड़ने पर दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई देंगे.

Advertisement
  • 7/8

फरहान अख्तर ने ये फोटोज शेयर करते हुए आउटफिट के लिये सब्यासाची मुखर्जी का शुक्रिया अदा भी किया है. बॉलीवुड के परफेक्ट कपल के परफेक्ट लुक के लिये हमारी तरफ से 100 नंबर. आप फोटोज के लिये क्या स्कोर करना चाहेंगे?

  • 8/8

PHOTOS: Farhan Akhtar Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement