Advertisement

बॉलीवुड

न्यूलीवेड फरहान-शिबानी का वैडिंग बैश, बॉलीवुड सेलेब्स का लगा जमावड़ा, गर्ल गैंग संग दिखीं करीना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • 1/11

इन दिनों हर जगह फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग के चर्चे हैं. कपल की वेडिंग पिक्चर्स ने इंटरनेट पर फेस्टिव माहौल बना रखा है. जिसे देख कर पता चल रहा है कि कपल की शादी से हर कोई खुश दिखाई दे रहा है. 

  • 2/11

फरहान-शिबानी की शादी की खुशी में उनके डियर फ्रेंड और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ग्रैंड पार्टी रखी. पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स ने हसीन रात की खूबसूरती बढ़ा दी. फरहान-शिबानी की वेडिंग पार्टी पर पहुंचे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा कैमरे पर पोज देते देखे गये. 

  • 3/11

काम से फुर्सत निकालकर अनन्या पांडे भी फरहान की शादी के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. बॉलीवुड की ग्रैंड पार्टी में अनन्या पांडे ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश दिख रहीं थीं. 

Advertisement
  • 4/11

अपने बॉलीवुड डेब्यू को तैयार शनाया कपूर पार्टी में येलो आउटफिट में नजर आईं. ओपन हेयर और मिनिमल लुक में शनाया ग्लैमरस अंदाज में पोज देती दिखीं. 

  • 5/11

फरहान-शिबानी की वेडिंग में जमकर थिरकने के बाद फराह खान रितेश सिधवानी की पार्टी में पहुंचीं. इस मौके पर फराह को अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर के साथ स्पॉट किया गया. 

  • 6/11

गली बॉय सिद्धांत चतुर्वेदी भी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की खुशियों का हिस्सा बने. वेडिंग पार्टी के लिये सिद्धांत चतुर्वेदी ब्लैक पैंट के साथ ग्रे ब्लेजर पहने दिखे. 

Advertisement
  • 7/11

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की ग्रैंड वेडिंग पार्टी में अर्जुन कपूर भी कूल लुक में दिखे. ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में अर्जुन कपूर का लुक सिंपल और सोबर था. 

  • 8/11

बॉलीवुड पार्टी में करीना कपूर अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती ना दिखें? ऐसा हो ही नहीं सकता है. फरहान-शिबानी की खुशियों में शरीक होने पहुंची करीना, करिश्मा, अमृता और मलाइका अरोड़ा पार्टी की शान रहीं. 

  • 9/11

फरहान-शिबानी की वेडिंग पार्टी के लिये करीना कपूर खान ने ब्लैक ड्रेस चुनीं, जिसमें वो काफी स्टनिंग नजर आईं. ऑफ शोल्डर ड्रेस में करीना कपूर हमेशा की तरह सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं. करीना के अलावा गौरी खान भी फरहान-शिबानी की वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. हमेशा की तरह इस बार भी गौरी अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती दिखीं. 

 

Advertisement
  • 10/11

लगता है कि कपल की वेडिंग पार्टी की थीम ड्रेस ब्लैक थी. इसलिये अधिकतर सेलेब्स ब्लैक आउटफिट में दिखे.  इस मौके पर कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी बेहद क्यूट नजर आये. 

  • 11/11

बेटे-बहू की वेडिंग पार्टी में शबाना आजमी-जावेद अख्तर की मौजूदगी ने शाम की रौनक बढ़ा दी. इस मौके पर शबाना आजमी कुछ ज्यादा ही खुश दिखीं. उनके चेहरे की स्माइल बहुत कुछ बयां करती दिखी. ग्रैंड वेडिंग फंक्शन में आर्यन और सुहाना भी स्पॉट किये गये. आर्यन के पहुंचते ही फराह खान उन्हें गले लगाती दिखीं. ये मूमेंट देखने के बाद सारे कैमरे फराह और आर्यन की तरफ घूमे दिखे.

PHOTOS: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement