Advertisement

बॉलीवुड

करोड़ों का फार्महाउस, महंगी कारों का कलेक्शन, लग्जरी चीजों के शौकीन हैं बाहुबली Prabhas

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • 1/8

बाहुबली प्रभास का जादू अब सिर्फ साउथ सिनेमा तक ही सीमित नहीं है. प्रभास अपनी एक्टिंग से दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इन दिनों वो अपनी वाली फिल्म राधेश्याम को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े दिखाई देने वाली हैं. 

  • 2/8

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की एक्टिंग से दुनिया वाकिफ है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं. चलिये इसी बात पर जानते हैं कि बाहुबली एक्टर की असल जिंदगी कैसी है. आखिर रियल में प्रभास किन-किन चीजों पर पैसा खर्च करते हैं और उनके लग्जरी आइटम्स में कौन सी चीजें शामिल हैं. 

  • 3/8

फिल्मों की तरह प्रभास की रियल लाइफ भी काफी महंगी है. एक्टर के पास एक आलीशान फॉर्महाउस है, जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है. प्रभास के करोड़ों के फॉर्महाउस में जिम से लेकर थिएटर तक की सुविधा है. फॉर्महाउस में पार्टी और खेलने के लिये अलग जगह बनाई गई है.

Advertisement
  • 4/8

प्रभास एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बॉडी पर खास ध्यान देते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली की टीम ने उन्हें  1.5 करोड़ रुपये के इक्विपमेंट्स तोहफे में दिये थे. ताकि उससे वो अपनी बॉडी बना सकें. 
 

  • 5/8

हैवी जिम इक्विपमेंट्स के साथ ही प्रभास को लग्जरी कारों का काफी शौक है. एक्टर के पास रॉयल रॉयस फेंटम, जुगआर XJR, रेंज रोवर और जुगआर XJR, रेंज रोवर जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत लाखों से शुरू होकर करोडों पर खत्म होती है. 

  • 6/8

इन सारी चीजों के अलावा प्रभास के पास खुद का वॉलीबॉल कोर्ट भी है, जो उन्होंने हैदाराबाद में बनवा रखा है. वॉलीबॉल  कोर्ट में वो अपने दोस्तों के साथ खेलना पसंद करते हैं. अकसर उन्हें यहां दोस्तों के साथ एंजॉय करते देखा जाता है.

Advertisement
  • 7/8

अपनी एक्टिंग के दम पर प्रभास ने जबरदस्त फैन फॉलोइंग कमा ली है. फैंस को अब उनकी फिल्म 'राधेश्याम' का इंतजार है. कुछ वक्त पहले ही ऐलान किया गया है कि फिल्म का ट्रेलर फैंस लॉन्च करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब फैंस द्वारा किसी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होता देखा जायेगा. 
 

  • 8/8

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement