Advertisement

बॉलीवुड

सलमान से श‍िल्पा तक, सालों से इन सितारों के घर हो रही है गणपति की पूजा

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • 1/10

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लेक‍िन इस बार कोरोना वायरस ने जश्न के माहौल पर ग्रहण लगा दिया है. मुंबई जहां गणेश चतुर्थी के लिए आम जनता ही नहीं बल्क‍ि बॉलीवुड सेलेब्स भी साल भर से इंतजार करते हें, वह इस साल कुछ अलग तरीक से मनाई जाएगी. लोग अपने घरों तक सीमित रहकर गणेश चतुर्थी का पर्व मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानें बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिनके घर सालों से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है .  

  • 2/10

रानी मुखर्जी पिछले 12 सालों से गणपति की सेवा कर रही हैं. अपनी हर फिल्म की सफलता का श्रेय वे गणपति बप्पा को देती हैं.

  • 3/10

कपूर परिवार के लिए भी गणेश चतुर्थी बेहद खास होता है. हर साल आरके स्टूडियो में कपूर फैमिली का गणेशोत्सव होता था. हालांकि पिछले साल आरके स्टूडियो बिकने के बाद सात दशकों से जारी परंपरा को खत्म हो गई है.

Advertisement
  • 4/10

एकता कपूर की भक्त‍ि-आस्था किसी से छिपी नहीं है. उनके घर में एक्टर जितेंद्र, तुषार कपूर भी भगवान गणेश में गहरी आस्था रखते हैं.  हर साल जितेंद्र का पूरा परिवार भगवान गणेश की धूमधाम से पूजा करता है.

  • 5/10

विवेक ओबेरॉय के घर गणपति बप्पा की बड़ी पूजा होती है. 2007 में फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के पहले विवेक की सारी फिल्में फ्लॉप हो रही थी, लेक‍िन 2007 के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई. उसके बाद उनकी फिल्में लगातार हिट होती चली गईं. विवेक ओबरॉय अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट बप्पा को देते हैं. उनका मानना है, भगवान गणेश की कृपा से उनकी जिंदगी में शांति और समृद्धि है.

  • 6/10

सलमान खान के घर हर साल भगवान गणेश विराजते हैं. सलमान की बहन अर्पिता खान सहित पूरा परिवार मिलकर हर साल गैलेक्सी अपार्टमेंट में बप्पा की पूजा करते हैं. पिछले साल पूरे खान परिवार ने जोश और उमंग के साथ बप्पा का स्वागत किया. सलमान ने गणपति विर्सजन के दौरान देसी अंदाज में डांस किया.

Advertisement
  • 7/10

श‍िल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर भी हर साल गणेश चतुर्थी का बड़ा सेलिब्रेशन होता है. उनके घर गणपति बप्पा की पूजा पूरी फैमिली मिलकर करती है.


  • 8/10

नील नितिन मुकेश ने बचपन में ही अपने पापा से घर में गणेशा को लाने की जिद की. तभी से उनके घर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाने लगी. मुकेश का परिवार 11 दिनों तक गणपति की सेवा करते हैं.

  • 9/10

नाना पाटेकर अपने पापा के समय से ही गणपति बप्पा की पूजा करते आ रहे हैं. नाना खुद भगवान गणेश की आंखों को पेंट करते हैं. गणेशोत्सव के दौरान नाना सारी तैयारियां करते हैं, नाना की बप्पा से गहरी आस्था जुड़ी हुई है.

Advertisement
  • 10/10

गोविंदा भी हर साल गणेश भगवान की मूर्ति घर पर लाते हैं. हालांकि गोविंदा इस उत्सव को बहुत ही प्राइवेट रखते हैं, इस पूजा में उनके करीबी ही शामिल होते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement