Advertisement

बॉलीवुड

हजारों फीट की ऊंचाई पर Gauahar Khan की हॉट एयर बलून राइड, बताया सबसे खूबसूरत पल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस गौहर खान ने कुछ समय पहले तुर्की और दुबई में हसबेंड जैद दरबार के साथ बेहतरीन पल बिताए. अब गौहर वापस मुंबई तो आ गई हैं लेक‍िन वेकेशन के शानदार लमहों को वे याद करने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं. उन्होंने तुर्की ट्र‍िप से अपने बेस्ट टाइम को शेयर क‍िया है. 

  • 2/8

तुर्की में गौहर और जैद ने हजारों फीट की ऊंचाई पर हॉट एयर बलून राइड एंजॉय की थी. आसमान की ऊंचाई से उन्होंने वीड‍ियोज शेयर किए. अब जमीन पर लैंड करने के बाद उन्होंने कुछ और भी तस्वीरें साझा की हैं. 
 

  • 3/8

ब्लैक जैकेट और टाई-डाई पैंट्स में गौहर बलून में बैठीं बेहद खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने विक्टरी साइन के साथ कई पोज दिए. जितनी खूबसूरत ये तस्वीरें हैं, उतनी ही कमाल गौहर भी लग रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- 'तुर्की का मेरा सबसे बेहतरीन पल. ये तस्वीरें तब की है जब हम लैंड कर चुके थे.' उन्होंने अपने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाते हुए बताया कि वे जल्द ही इसका वीड‍ियो अपने यूट्सब चैनल पर शेयर करेंगी. 

  • 5/8

इससे पहले जैद ने भी हॉट एयर बलून राइड का वीड‍ियो शेयर किया था. आसमान में हजारों हॉट एयर बलून के बीच उनका यह वीड‍ियो देख किसी की भी नजरें नहीं हटेंगी. इतनी ऊंचाई से उन्होंने नीचे जमीन का नजारा भी दिखाया था. 

  • 6/8

तुर्की से उन्होंने और भी तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों तुर्की की गल‍ियों में साइक्ल‍िंग करते तो कभी ऐतिहास‍िक इमारतों को देखते नजर आए थे. 

Advertisement
  • 7/8

तुर्की के बाद गौहर और जैद दुबई गए थे. दुबई में भी कपल ने खूब एंजॉय किया. गौहर ने डॉल्फ‍िन के साथ स्व‍िमिंग पूल में मस्ती करते अपनी स्वीट फोटोज शेयर की थीं. 
 

  • 8/8

जैद ने भी दुबई के Raffles The Palm होटल से अपनी फोटो दिखाई थी. इस आलीशान होटल के बाहर व्हाइट आउटफ‍िट में जैद खूब जंच रहे थे. बैकग्रांउड में होटल और चमकते सूरज की रोशनी, जैद की तस्वीर की रौनक बढ़ा रही थी. 

Photos: @gauaharkhan_official/zaiddarbar_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement