हॉलीवुड की ही तरह हमारे बॉलीवुड में भी कई सुपरहीरो और अनोखे किरदार रहे हैं. 1990 में हॉलीवुड में Joe Lara ने दुनिया को जब टार्जन दिया तब बॉलीवुड उनसे एक कदम आगे था. बॉलीवुड में 1985 में एडवेंचर्स ऑफ टार्जन नाम की फिल्म आई थी. इस फिल्म से एक्टर हेमंत बिरजे ने अपना डेब्यू किया था.
बताया जाता है कि हेमंत बिरजे मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. उन दिनों निर्देशक बब्बर सुभाष अपनी फिल्म के लिए हीरो की तलाश थी. वह ऐसे शख्स को काम देना चाहते थे जो ताकतवर हो, लेकिन स्वभाव से थोड़ा शर्मिला भी. ऐसे में जब उनकी नजर हेमंत बिरजे पर पड़ी तो उन्होंने एक झटके में हां कह दिया था.
फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन के लिए हेमंत बिरजे ने कई महीनों तक ट्रेनिंग के बाद शूटिंग शुरू कर दी थी. इस फिल्म में हेमंत की हीरोइन किमी काटकर थीं. दोनों के बीच बोल्ड सीन फिल्माए गए थे, जिसके खूब चर्चे हुए थे.
हेमंत बिरजे ने टार्जन का किरदार निभाकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्मों में काम किया. वह सलमान खान की फिल्म गर्व में भी नजर आए. हेमंत बिरजे की फिल्मों को मिक्स रिएक्शन मिले और एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं.
समय का पहिया चलता रहा और हेमंत बिरजे बॉलीवुड से गायब होने लगे. वक्त के साथ हेमंत को लोग भूल गए और उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने भी बंद हो गए. कुछ सालों पहले खबर आई थी कि हेमंत बिरजे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं.
2016 में ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि हेमंत बिरजे की माली हालत खराब होने के चलते वह बेघर हो गए. बताया गया कि जिस घर में वो रह रहे थे वहां के मालिक ने उन्हें बाहर कर दिया था. इसका कारण मकान मालिक के साथ हेमंत का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होना था. हेमंत से कई बार बाहर निकलने के लिए कहने के बाद जब उन्होंने बात नहीं मानी तो मकान मालिक ने कानून की मदद ली थी.
हेमंत बिरजे की आखिरी फिल्म कसम थी. यह फिल्म 2001 में आई थी. सनी देओल और नसीरुद्दीन शाह स्टारर इस फिल्म में हेमंत ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया था. इसके बाद से अभी तक हेमंत किसी अन्य फिल्म में नजर नहीं आए.