Advertisement

बॉलीवुड

ऋतिक रोशन ने फैमिली संग किया गणपति विसर्जन, एक्स वाइफ सुजैन भी आईं नजर

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड में कई सेलेब्स के घर पर गणपति बप्पा विराजे हैं. एक्टर ऋतिक रोशन ने भी बड़े धूमधाम से अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया था. एक्टर की मां पिंकी रोशन ने गणपति विसर्जन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.
 

  • 2/9

इस फोटो में ऋतिक अपने बेटे संग नजर आ रहे हैं. वे ईको फ्रेंडली गणपति को घर पर लाए थे. इसलिए परिवार ने बप्पा को घर पर ही विसर्जित किया.

  • 3/9


इन फोटोज को शेयर करते हुए पिंकी रोशन ने कैप्शन में लिखा- फैमिली, लव और मेरे सबसे प्यारे भगवान गणेश. हमें हमेशा बुराई से बचाने के लिए शुक्रिया. इस पोस्ट पर राकेश रोशन और सुजैन खान ने भी कमेंट किया है.
 

Advertisement
  • 4/9

रोशन परिवार ने गणेश चतुर्थी के फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया. गणपति विसर्जन में ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी शिरकत की थी. तस्वीरों में सुजैन भी नजर आईं.
 

  • 5/9

इस फोटो में ऋतिक का पूरा परिवार नजर आ रहा है. उनके माता-पिता, बहन, बच्चे और एक्स वाइफ सुजैन खान ने साथ में फोटो क्लिक कराई. फोटो में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

  • 6/9

इस फोटो में गणपति बप्पा बकेट के अंदर विसर्जित हो रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए पिंका रोशन ने लिखा- #ganpatibappamorya🙏 #immersion#see you in 2021🙏🙏🙏 

Advertisement
  • 7/9


ये फोटो रोशन परिवार के गणपति बप्पा स्थापना की है. फोटो काफी खूबसूरत है. ये फोटो एक्टर की मां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कोरोना काल गणपति सेलिब्रेशन को लेकर लोगों की आस्था को कम नहीं कर पाया.
 

  • 8/9

इस तस्वीर में ऋतिक गणपति बप्पा की मूर्ति को विसर्जन के लिए लेकर जाते हुए दिखे. घर पर ही उन्होंने बाल्टी के अंदर बप्पा को विसर्जित किया. फोटो में ऋतिक के साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं.

  • 9/9


रोशन परिवार के गणपति विसर्जन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्स कपल ऋतिक और सुजैन को एक बार फिर साथ देख दोनों के फैंस काफी खुश हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement