बड़े पर्दे पर एक्टिंग से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी 28 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी अपना परचम लहराया है.
फिल्मों में हुमा कुरैशी के अलग-अलग किरदारों ने, उन्हें सिनेमा में खास पहचान दिलाई. इनका जन्म दिल्ली में 28 जुलाई 1986 में हुआ. यह मशहूर रेस्त्रां चेन के मालिक सलीम की बेटी हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास की पढ़ाई करने के बाद थिएटर से जुड़ीं. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले इन्होंने कई ऐड्स में काम किया. बता दें कि एक मोबाइल कंपनी का ऐड करते हुए फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की हुमा पर नजर पड़ी, जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई.
एक्ट्रेस रातोरात स्टार बन गईं. फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से हुमा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और छा गईं. इन्हें इंडस्ट्री में अभी एक दशक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन दर्शकों के बीच मशहूर जरूर हो चुकी हैं.
हुमा शुरू से ही फैन्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं. बॉलीवुड के अलावा हुमा तमिल फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहती थीं, लेकिन फिल्म बनने में देरी के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया और आगे बढ़ गईं.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद हुमा कुरैशी 'डी-डे', 'डेढ़ इश्किया', 'जॉली एलएलबी 2' और 'काला' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आईं. इसके अलावा वह एक वेब सीरीज 'लैला' भी कर चुकी हैं.
केवल हुमा ही नहीं इनके भाई साकिब सलीम भी एक्टर हैं. फिल्मी दुनिया में अच्छा काम कर रहे हैं. साकिब सलीम ने साल 2011 में बॉलीवुड में कदम रखा था. वह 'मेरे डैड का मारुति', 'बॉम्बे टॉकीज', 'ढिशूम', 'दिल जंगली' और 'रेस 3' में नजर आ चुके हैं.
हुमा कुरैशी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इनका नाम 'बॉबी जासूस' एक्टर अर्जुन बाजवा संग जुड़ चुका है. इसके अलावा सलमान खान के भाई सोहेल खान संग भी हुमा के नाम की चर्चा हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा खान और सोहेल खान के बीच दरार पैदा करने के पीछे हुमा का ही हाथ बताया जा रहा था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री का हिस्सा होने के चलते यह उनके साथ ही नहीं, बल्कि हर एक्ट्रेस के साथ होता है. दोनों के बीच ऐसी कोई बात नहीं है.
(फोटो क्रेडिट- iamhumaq, इंस्टाग्राम)