गॉर्जियस...! रेड शिमरी गाउन में जाह्नवी कपूर के सेंशुअस लुक ने फैंस को क्रेजी कर कर दिया है. जाह्नवी अपनी नई फोटोज में इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है.
जी हां, जाह्नवी कपूर के तो आपने कई ग्लैमरस लुक्स देखे होंगे, लेकिन रेड शिमरी गाउन में जाह्नवी का सुपर सिजलिंग लुक बेहद किलर है. एक्ट्रेस ने रेड शिमरी गाउन संग मैचिंग रेड कलर के लॉन्ग बूट्स कैरी किए हैं, जिन्हें वो अपनी तस्वीरों में भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.
जाह्नवी कपूर ने स्टनिंग गाउन संग अपने मेकअप को काफी ग्लोइंग रखा. शिमरी आईशैडो, मस्कारा में जाह्नवी की आंखों इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि आप देखते ही उनपर फिदा हो सकते हैं.
जाह्नवी के लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट उनकी रेड ग्लॉसी लिपस्टिक हो रही है. रेड शिमरी गाउन संग जाह्नवी कपूर की रेड ग्लॉसी लिपस्टिक उनके लुक में चार्म एड कर रही है और उसपर एक्ट्रेस के ओपन हेयर. आय...हाय..बस क्या ही कहें.
रेड शिमरी गाउन में जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस अवतार वाकई में लोगों को दीवाना कर रहा है. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. फैंस जाह्नवी के गॉर्जियस लुक पर फिदा हो गए हैं.
जाह्नवी ने रेड गाउन में इतने ऑसम पोज दिए हैं कि आप उन्हें देखते ही रह जाएंगे. फोटोज में जाह्नवी के एक्सप्रेशंस, उनका लुक और किलर एटीट्यूड देखने लायक है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को मिस करना वाकई में भूल होगी.
जाह्नवी कपूर की तस्वीरों को कुछ ही घंटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं, जाह्नवी की फ्रेंड सारा अली खान ने भी एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फायर इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. जाह्नवी के लुक ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. आपको एक्ट्रेस की तस्वीरें कैसी लगीं, अपनी राय जरूर दें.
(Photos Credit- Janhvi Kapoor Instagram)