काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी कर ली है. दोनों की शादी 30 अक्टूबर को हुई जिसमें एक्ट्रेस के करीबी परिवार के सदस्य शामिल हुए. काजल और गौतम ने पंजाबी और कश्मीरी रीति-रिवाजों से शादी कर 7 जन्म साथ निभाने की कसम खाई. अब काजल के पति गौतम ने उनके मिसेस किचलू बनने के बाद की एक झलक दी है.
गौतम ने सो कर उठी काजल का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में काजल सुबह उठकर कुर्सी पर बैठी हुई हैं. उनके बाल बिखरे हुए हैं और उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है. टी-शर्ट पहने और आंखें बंद करके काजल कैमरा के लिए फनी पोज कर रही हैं. गौतम ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'मिसेज किचलू बनकर उठने के बाद.'
वही दूसरी तरफ काजल अग्रवाल अपने वेडिंग ऑउटफिट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. काजल ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का बनाया बेहद खूबसूरत रेड और गोल्डन लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने बहुत सुन्दर गोल्ड की ज्वेलरी पहनी थी.
अपने ऑउटफिट की फोटो शेयर करते हुए काजल ने अनामिका खन्ना के नाम एक खूबसूरत नोट लिखा है. वह लिखती है- मेरी सबसे प्यारी अनामिका इस कपड़े की हर छोटी डिटेल से मुझे प्यार हो गया है. तुम्हारी कड़ी मेहनत, जटिलता, हर डिटेल पर तुम्हारा ध्यान और सबसे जरूरी तुम्हारा प्यार जो तुमने इस कला के टुकड़े में दिया है उस सबके लिए शुक्रिया.
काजल के इस प्यारे मेसेज का जवाब अनामिका खन्ना ने कमेंट्स में दिया है. अनामिका लिखती है- शुक्रिया काजल. आपके यही इमोशन्स मेरी हर पल कड़ी मेहनत को सफल बनाते हैं. मुझे गर्व है कि हम आपके स्पेशल दिन को और खास बना पाए. अनामिका के अलावा और भी कई सेलेबस ने काजल की फोटोज पर कमेंट कर उनकी तारीफ की है.
बता दें कि काजल अग्रवाल की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. काजल अग्रवाल ने शादी के बाद पति गौतम किचलू का हाथ चूमते अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने गौतम के लिए स्पेशल नोट भी लिखा था.
फोटो में दुल्हन के जोड़े में सजी काजल ने मंडप में बैठी हैं. गौतम भी मुस्कुराते देखे जा सकते हैं. इस खूबसूरत फोटो के साथ काजल लिखती हैं- 'और बस, मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी कर ली. ये सब और तुममें अपना घर पाकर मैं बहुत खुश हूं.'
इस रॉयल वेडिंग लुक में काजल ने बताया कि उनकी शादी में कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया है. उनकी शादी छोटी थी, सभी मेहमानों का टेस्ट किया गया था. काजल ने शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया. साथ ही उनका भी शुक्रिया अदा किया जो वर्चुअली उनकी शादी में शामिल हुए.
काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू एक एंटरप्रेन्योर और डिस्सर्न लिविंग के फाउंडर और एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. हाउस डिजाइन के अलावा गौतम किचलू की कंपनी फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान बेचती है.
काजल की शादी पर भले ही उनके दोस्त या इंडस्ट्री के लोग नहीं पहुंच सके लेकिन सोशल मीडिया के जरिए बधाईयों का सिलसिला जारी रहा. साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने भी काजल की एक खूबसूरत फोटो शेयर कर उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है.
फोटोज: @kitchlug और @kajalaggarwalofficial