Advertisement

बॉलीवुड

फेस्ट‍िव सीजन में काजोल का ट्रेडिशनल लुक, जानेंं क्या है इस साड़ी की कीमत

aajtak.in
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी ट्रेड‍िशनल लुक्स फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. साड़ी में वे कई बार अपनी फोटोज शेयर कर चुकी हैं और साड़ी के प्रति अपना प्यार भी जाहिर कर चुकी हैं. ऐसे में त्योहार पर वे इस मौके को कैसे छोड़तीं. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी में अपनी फोटो पोस्ट की है.
 

  • 2/7

इस ऑफ व्हाइट मस्टर्ड-पिंक बॉर्डर वाली साड़ी में काजोल को देख आप भी बिना तारीफ किए नहीं रुक सकते हैं. इस सिंपल एंड एलीगेंट लुक वाली साड़ी को उन्होंने गोल्डन कलर की स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ मैच किया है. दिखने में और क्वाल‍िटी में तो यह साड़ी शानदार है, साथ ही काफी महंगी भी है. 

इस साड़ी की कीमत लगभग 29 हजार रुपये है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट न‍िकासा पर काजोल की यह साड़ी मौजूद है जिसकी कीमत 28,500 रुपये है. आइवरी की इस साड़ी में एक साइड मस्टर्ड बॉर्डर है तो वहीं दूसरे साइड डीप पिंक बॉर्डर है

  • 3/7

फेस्ट‍िव माहौल के लिए यह साड़ी बिल्कुल परफेक्ट है. काजोल ने इस साड़ी के लुक में थोड़ा बदलाव करते हुए ब्लाउज ड‍िफरेंट यूज क‍िया है. हालांकि उन्होंने जिस गोल्डन ब्लाउज को चुना है वो भी इस साड़ी के साथ मैच कर रहा है. 

Advertisement
  • 4/7

काजोल ने फेस्ट‍िव लुक में अपनी फोटो शेयर करते हुए सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी. वैसे बता यह फोटो दो दिन पहले एक्ट्रेस ने शेयर की थी. 
 

  • 5/7

बात करें इंड‍ियन लुक के लिए काजोल के लगाव की, तो खुद काजोल ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें साड़ी पहनना कितना पसंद है. पिछले दिनों पीच कलर की साड़ी में उन्होंने अपनी शानदार फोटोज शेयर किए थे. 
 

  • 6/7

इसके साथ ही उन्होंने लिखा था- 'मेरी साड़‍ियों को पहनना बहुत मिस कर रही थी. इसल‍िए यह करते वक्त बहुत परेशान हुई. हर छोटी चीज के लिए साड़ी से प्यार...फोटो ली है इनहाउस फोटोग्राफी ने. इस बार मेरी बेटी ने'. 
 

Advertisement
  • 7/7

सिर्फ उनके लिखे शब्दों से ही नहीं बल्क‍ि शेयर किए गए फोटोज से भी पता चलता है कि साड़‍ियों के लिए काजोल में अलग ही क्रेज है. उनके पास काफी बेहतरीन साड़ी कलेक्शंस हैं. वैसे वेस्टर्न आउटफिट में भी काजोल अपने ही स्वैग में रहती हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement