Advertisement

बॉलीवुड

याद हैं शाहरुख की 'कल हो ना हो' के DJ Frankie? बन गए जिम ट्रेनर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 1/8

कई साल पहले शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म कल हो ना हो रिलीज हुई थी. उस फिल्म के जरिए कई स्टार्स ने अपना करियर चमका लिया था. उन्हीं में से एक थे धीपेश भट्ट जिन्होंने फिल्म में डीजे फ्रैंकी का रोल प्ले किया था.
 

  • 2/8

धीपेश अब फिल्मों से दूर एक फिटनेस ट्रेनर बन गए हैं. वे बड़े स्टार्स को ट्रेनिंग देते दिख जाते हैं. इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर तक, कई सेलेब्स शामिल हैं.
 

  • 3/8

धीपेश अब फिल्मों से दूर एक फिटनेस ट्रेनर बन गए हैं. वे बड़े स्टार्स को ट्रेनिंग देते दिख जाते हैं. इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर तक, कई सेलेब्स शामिल हैं.
 

Advertisement
  • 4/8

खुद धीपेश ने भी अपनी तगड़ी बॉडी बना ली है. अब वे काफी मसकुलर दिखाई पड़ते हैं और उनकी तुलना डीजे फ्रैंकी से नहीं की जा सकती. सोशल मीडिया पर धीपेश की कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं जिन्हें देख कोई भी उनकी फिटनेस का कायल हो जाए.
 

  • 5/8


तस्वीरों को देख समझ जाता है कि धीपेश को टैटू का भी काफी शौक है. खुद को भगवान भोले का भक्त बताने वाले धीपेश ने शरीर पर कई सारे टैटू बनवा रखे हैं. 

  • 6/8

धीपेश अब फिटनेस इंडस्ट्री के एक जाने-माने नाम बन गए हैं. उनका खुद का ShivFit नाम से ब्रांड भी चलता है और उन्होंने क्रास फिट जिम की भी देश में शुरुआत की है.

Advertisement
  • 7/8

बताया जाता है कि कल होना हो के बाद ही धीपेश ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. वे सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आए और उसके बाद अपनी राह बदल ली. अब उनकी ये वायरल तस्वीरें उस राह की कहानी बयां कर रही हैं.
 

  • 8/8

धीपेश की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने सेलिब्रेटी ट्रेनर व्रिंदा मेहता से शादी की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी वाइफ संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
 

Photo Credit- Dheepesh Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement