Advertisement

बॉलीवुड

Kanika Kapoor ने रिसेप्शन में 'बेबी डॉल' गाने पर किया डांस, रेड लहंगे में लगीं स्टनिंग, देखें Inside Videos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/9

बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर की शादी हो चुकी है. कनिका और गौतम Hathiramani की लैविश वेडिंग के दीदार कर मन नहीं भरा हो तो लीजिए हम आपके लिए कपल के लैविश रिसेप्शन की झलक लेकर आए हैं. कनिका और गौतम ने फेयरीटेल वेडिंग के बाद लंदन में आलीशान रिसेप्शन पार्टी दी.

  • 2/9

इस रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कनिका अपनी शादी के सभी फंक्शंस की तरह रिसेप्शन में भी स्टनिंग लगी हैं. कनिका की इन खूबसूरत तस्वीरों से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. कनिका के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ झलक रहा है.

  • 3/9

कनिका ने रिसेप्शन पार्टी के लिए दो आउटफिट्स कैरी किए थे. पहले उन्होंने सिल्वर लहंगा पहना फिर बाद में कनिका ने इसे बदलकर रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना. उनके पति गौतम स्टाइलिश ब्लैक सूट में हैंडसम लगे. 

Advertisement
  • 4/9

कनिका की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सिंगर्स भी नजर आएं. मनमीत सिंह, गुरु रंधावा, शेखर Ravjiani ने रिसेप्शन पार्टी  में चार चांद लगाए. सभी सिंगर्स के साथ मिलकर कनिका ने पार्टी में ढेर सारी मस्ती और धमाल किया. खुद भी नाचीं और दूसरों को भी अपनी धुनों पर नचाया.

  • 5/9

कनिका ने रिसेप्शन में अपने दोस्तों और परिवार संग परफॉर्म किया. कनिका ने शेखर और गुरु रंधावा के साथ फिल्म वॉर के गाने 'घुंघरू टूट गए' पर परफॉर्म किया. कनिका के इन मुंबई वाले दोस्तों ने उनकी पार्टी में रंग जमा दिया. पार्टी के इंसाइड वीडियोज फैंस के बीच वायरल हैं.
 

  • 6/9

अब बात कते हैं कनिका के रिसेप्शन लुक की. सिंगर ने रेड कलर के स्टनिंग लहंगे को ग्रीन एमराल्ड नेकपीस, ईयरिंग्स और ब्रेसलेट के साथ टीमअप किया. ओपन हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप में कनिका परफेक्ट न्यूलीवेड ब्राइड लगीं. 
 

Advertisement
  • 7/9

कनिका की पार्टी हो और उसमें उनका फेमस गाना बेबी डॉल ना चलें. ऐसा कैसे हो सकता है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कनिका अपने पति संग बेबी डॉल गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. कनिका का  उनके बेटों संग डांस वीडियो  भी सामने  आया है.

  • 8/9


मालूम हों, कनिका की ये दूसरी शादी है. इससे पहले कनिका ने बिजनेसमैन राज चंदोक से शादी की थी. 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. कनिका के पहली शादी से तीन बच्चे हैं. तलाक के बाद से कनिका अपने बच्चों को बतौर सिंगल मदर पाल रही हैं. अपनी मां की जिंदगी की नई शुरूआत से उनके बच्चे भी काफी खुश हैं. 

  • 9/9


कनिका और गौतम को मैरिड लाइफ की बधाई.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement