Advertisement

बॉलीवुड

करण जौहर के हीरो का रश्मि देसाई संग रहा अफेयर, सेट पर नखरों की चर्चा, कौन हैं Lakshya?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • 1/9

जैसा कि करण जौहर ने वादा किया था वे गुरुवार को बड़ी अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. वे तीन नए चेहरों को अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले लॉन्च कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में पहला नाम सामने आ गया है. करण जौहर ने न्यूकमर लक्ष्य का नाम रिवील किया है.
 

  • 2/9

लक्ष्य फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने जा  रहे हैं. लक्ष्य का फिल्म बेधड़क से फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. बेधड़क मूवी में लक्ष्य करण का रोल प्ले करेंगे. शशांक खेतान के निर्देशन में ये फिल्म बनेगी. मूवी को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे.

  • 3/9

पहले पोस्टर में लक्ष्य का इंटेंस लुक देखने को मिलता है. अपने किलर लुक्स से वे लाखों लड़कियों को अपना दीवाना बना रहे हैं. लक्ष्य भी करण जौहर के वर्ल्ड का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. इसे वे अपने लिए बड़े सम्मान की बात मानते हैं. लक्ष्य को सोशल मीडिया पर सेलेब्स उनके धमाकेदार डेब्यू के लिए बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • 4/9


तो चलिए ये तो हो गया लक्ष्य का वेलकम. अब ये भी जान लीजिए ये लक्ष्य कौन हैं? अपने डैशिंग लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों को घायल कर रहे लक्ष्य के बारे में इस रिपोर्ट में जानते हैं.
 

  • 5/9

अगर आप टीवी ऑडियंस हैं तो जरूर आपने लक्ष्य को कई शोज में देखा होगा. ये लक्ष्य ललवानी हैं. जिन्हें सीरियल पोरस से लाइमलाइट मिली. लक्ष्य ने कई टीवी शोज में काम किया है. इनमें वॉरियर हाई, अधूरी कहानी हमारी, प्यार तूने क्या किया, परदेस में है मेरा दिल, पोरस  जैसे शोज शामिल हैं.

  • 6/9

लक्ष्य अब फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन पहले उन्हें लेकर खबर थी कि वो दोस्ताना से अपना डेब्यू करेंगे. लक्ष्य की उनकी उम्दा अदाकारी और चार्मिंग लुक्स के लिए जाना जाता है. सीरियल पोरस में लक्ष्य ने अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई थी.

Advertisement
  • 7/9

लक्ष्य ने अपना टेलीविजन करियर साल 2015 में एमटीवी के शो वॉरियर हाई से शुरू किया था. लक्ष्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके 74.1k फॉलोअर्स हैं. लक्ष्य की लड़कियां दीवानी हैं. वे फीमेल फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.

  • 8/9

लक्ष्य का नाम टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और अदिति गुप्ता के साथ जुड़ चुका है. लक्ष्य का उनकी को-एक्ट्रेस महिमा मकवाना संग मनमुटाव काफी चर्चा में रहा था. दोनों ने सीरियल में साथ काम किया था. लक्ष्य के सीरियल पोरस के सेट पर नखरें दिखाने की खबरें आई  थीं.

  • 9/9

लक्ष्य ललवानी काफी डैशिंग और गुड लुकिंग हैं. लक्ष्य की इंस्टा पर तस्वीरें देख आपको इस बात का सबूत मिल जाएगा. तो आप भी लक्ष्य के धमाकेदार डेब्यू को देखने के लिए तैयार हो जाइए.
 

PHOTOS: Lakshya Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement