बॉलीवुड की मोस्ट लविंग सिस्टर्स करीना कपूर और करिश्मा कपूर अपनी क्यूट बॉन्डिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को आमतौर पर कई सारे खास मौकों पर एक साथ देखा जाता रहा है मगर बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है जब दोनों ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आती हों.
दोनों बहनों की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं जिसमें दोनों फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. दोनों घर की बालकनी पर हैं और अलग-अलग पोज में फोटोशूट करवा रही हैं.
करीना कूपर प्रेग्नेंट हैं और वे अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. करिश्मा भी उनके साथ मौजूद हैं. दोनों बहनें इस फन मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं. करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया और कहा- बहन के साथ काम करना हमेशा सुखद रहता है.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी खूब इंजॉय कर रही हैं. वे सोशल मीडिया पर भी अपने बेबी बंप की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
बांद्रा में हुए इस हालिया फोटोशूट में भी करीना कपूर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. करीना ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं.
वहीं करिश्मा की बात करें तो वे भी कैजुअल अवतार में हैं. वे ब्लू जीन्स और व्हाइट टीशर्ट में नजर आ रही हैं. दोनों बहनें फोटोशूट के दौरान फन टाइम स्पेंड करती नजर आ रहीं.
बता दें कि करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान दोनों ने ही प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना काम जारी रख एक ट्रेडमार्क सेट किया है.
वहीं करीना कपूर अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्म की शूटिंग करती नजर आई थीं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. बेबो हाल ही में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर दिल्ली से वापस मुंबई लौटी हैं. फिल्म में वे आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह