Advertisement

बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी में करीना का सबसे अलग स्टाइल, देखें बेबो की खूबसूरत तस्वीरें

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/10

करीना कपूर खान अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी में भी वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट का पूरा ध्यान रखती हैं. अब करीना की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

  • 2/10

इन फोटोज में करीना ने स्पेगेटी स्ट्रैप व्हाइट पोल्का-डॉट ड्रेस पहन रखी है. और एक पोनीटेल भी बनाई है. इसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. साथ ही करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो बेहद है.
 

  • 3/10

करीना को मुंबई के बांद्रा में देखा गया. उनके चेहरे से प्रेग्नेंसी ग्लो खूब दिखाई दे रहा है.

Advertisement
  • 4/10

इन फोटोज में करीना ने जो पोल्का-डॉट ड्रेस पहनी है. स्पैगटी स्लीव्स और फ्रंट में स्मॉल वी कट नेकलाइन थी. वहीं पीछे की ओर इसे डीप कट शेप में रखा गया था, सफेद रंग का एक मास्क भी लगाया है. और करीना ने इसके साथ गोल्डन कलर के फ्लैट्स पहने थे.

  • 5/10

बता दें कि करीना ने जब अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में सैफ अली खान को बताया तो, उनका रिएक्शन बिलकुल नॉर्मल था. यहां तक के उनके परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला. करीना बताया 'मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है. सैफ बहुत ही नॉर्मल रहते हैं. हां, जब उन्हें पता चला तब वह बहुत खुश थे. 

  • 6/10

करीना ने बताया की कि यह सब प्लान नहीं था लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे हम सेलिब्रेट करना चाहते थे और हम इसे साथ में एंजॉय कर रहे हैं'.

Advertisement
  • 7/10

करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे लगता है कि सभी को वही मिलता है जो वो डिजर्व करते है ऐसा नहीं है कि तैमूर अली खान देश का सबसे बड़ा स्टार बनने वाला है. लेकिन मैं हमेशा यही चाहूंगी कि मेरा बेटा अपने पैरों पर खड़े हो और अपना नाम खुद कमाए. मैं चाहूंगी कि उसे जो बनना है वो बने फिर चाहे वो शेफ हो, पायलट या कुछ भी'. 

  • 8/10

बता दें कि प्रेग्नेंसी में भी करीना खूब काम कर रही हैं. हाल ही में करीना ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे.

  • 9/10

करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हैलोवीन सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. लूज ड्रेस में करीना अपनी दोस्तों के साथ तो वहीं तैमूर भी हैलोवीन कॉस्टयूम में अपने फ्रेंड्स के साथ नजर आए.

Advertisement
  • 10/10

करीना द्वारा शेयर की गई मां के साथ की तस्वीर को लाखों से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, तान्या घावरी, रिद्धिमा कपूर और पूनम दमनिया जैसे तमाम दिग्गजों ने रिएक्शन दिया है. और उनको प्रेग्नेंसी की बधाई भी दी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement