Advertisement

बॉलीवुड

तैमूर ने घर पर बनाए कलरफुल गणपति, मां करीना कपूर ने शेयर की तस्वीरें

aajtak.in
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 1/10

गणेश चतुर्थी को बॉलीवुड में भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन तमाम सेलेब्स अपने घर पर बप्पा को स्थापित करते हैं. अब करीना कपूर खान ने बप्पा की स्थापना तो नहीं की है लेकिन उनके बेटे तैमूर ने जरूर ये किया है. वो भी हटके अंदाज में.
 

  • 2/10

करीना ने बेटे तैमूर की फोटो शेयर की है, जिसमें स्टारकिड अपने गेमिंग जोन में बैठे हैं. वहां तैमूर ने ब्लॉक्स की मदद से LEGO गणपति बप्पा बनाए हैं.

  • 3/10

करीना ने जो फोटो शेयर की है उसमें तैमूर बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. तैमूर ने जो ब्लॉक्स वाले गणपति बनाए हैं वे काफी कलरफुल से हैं. फोटो में बप्पा के सामने तीन बच्चे भी बैठे दिखते हैं.

Advertisement
  • 4/10

करीना ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- इस साल गणपति सेलिब्रेशन कुछ अलग हो सकता है. लेकिन टिम ने ध्यान रखा कि ये त्यौहार वैसे ही मनाया जाए. टिम ने हमारे लिए ये खूबसूरत LEGO गणेशजी बनाए हैं.

 

 

  • 5/10

''सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई. हर किसी की शांति, सेफ्टी और हेल्थ के लिए दुआ करती हूं.'' करीना द्वारा शेयर की गई तैमूर की ये फोटो वायरल हो रही हैं.

  • 6/10

तैमूर की इन तस्वीरों पर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. इनमें रिद्धिमा कपूर, अमृता अरोड़ा जैसे सेलेब्स शामिल हैं. पिछले दिनों करीना अपनी दोस्त अमृता से मिलने भी गई थीं.

Advertisement
  • 7/10

करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. करीना ने बीते दिनों ये गुडन्यूज शेयर की है. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद करीना कई बार पैपराजी के कैमरों में कैद हो चुकी हैं.

  • 8/10

करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. करीना ने बीते दिनों ये गुडन्यूज शेयर की है. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद करीना कई बार पैपराजी के कैमरों में कैद हो चुकी हैं.

  • 9/10

करीना दूसरी बार मां बनने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. करीना ने पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनकी डिलीवरी अगले साल होगी.
 

Advertisement
  • 10/10

करीना कपूर खान ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान काफी सुर्खियों बटोरी थीं. करीना ने बेबी बंप के साथ रैंप पर वॉक भी किया था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement